नई दिल्ली। कमजोर रुपए के कारण गुरुवार को राष्ट्रीय राजधानी में सोने की कीमत में और उछाल आ गया। एचडीएफसी सिक्यूरिटीज ने बताया कि गुरुवार को सोने का भाव 111 रुपए उछलकर 42,492 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। इससे पहले बुधवार को सोने के भाव में 462 रुपए का उछाल आया था। बुधवार को सोने का भाव 42,339 रुपए प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ था।
हालांकि, गुरुवार को चांदी का भाव 67 रुपए टूटकर 48,599 रुपए प्रति किलोग्राम रह गया। इससे पहले बुधवार को चांदी का भाव 1047 रुपए की तेजी के साथ 48,652 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया था।
एचडीएफसी सिक्यूरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (कमोडिटीज) तपन पटेल ने कहा कि डॉलर इंडेक्स में रुपए के कमजोर पड़ने से दिल्ली में 24 कैरेट सोने के हाजिर भाव में 111 रुपए प्रति दस ग्राम का उछाल आ गया।
इसके अलावा विवाह सीजन की वजह से बाजार में सोने की मजबूत मांग बने रहने से भी सोने की हाजिर कीमतों में तेजी का रुख देखा गया। अंतरराष्ट्रीय बाजार में, सोना और चांदी दोनों गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। न्यूयॉर्क में सोना 1609.60 डॉलर प्रति औंस और चांदी 18.26 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी।
Latest Business News