A
Hindi News पैसा बाजार कमजोर वैश्विक रुख से वायदा कारोबार में सोना और चांदी का भाव तेज

कमजोर वैश्विक रुख से वायदा कारोबार में सोना और चांदी का भाव तेज

वैश्विक स्तर पर स्थिर रुख के चलते सटोरियों के सौदे बढ़ाए जाने से शुक्रवार को वायदा कारोबार में सोना 143 रुपए बढ़कर 31,952 रुपए प्रति दस ग्राम हो गया।

Gold prices rise on global cues- India TV Paisa Gold prices rise on global cues

नयी दिल्ली। वैश्विक स्तर पर स्थिर रुख के चलते सटोरियों के सौदे बढ़ाए जाने से शुक्रवार को वायदा कारोबार में सोना 143 रुपए बढ़कर 31,952 रुपए प्रति दस ग्राम हो गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज ( Multi Commodity Exchange) पर जून महीने की डिलीवरी वाला सोना 143 रुपए यानी 0.45 प्रतिशत बढ़कर 31,952 रुपए प्रति दस ग्राम हो गया। इसमें 1,870 लॉट का कारोबार हुआ। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि प्रतिभागियों के सौदे बढ़ाने से वायदा कारोबार में सोना तेजी में रहा। न्यूयॉर्क में सोना 0.51 प्रतिशत बढ़कर 1,299 डॉलर प्रति औंस हो गया। 

वैश्विक बाजार में स्थिर संकेत के चलते प्रतिभागियों के सौदे बढ़ाने से वायदा कारोबार में शुक्रवार को चांदी भाव 0.15 प्रतिशत बढ़कर 36,474 रुपए प्रति किलोग्राम रहा। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में जुलाई महीने में डिलीवरी वाली चांदी 45 रुपये अर्थात् 0.15 प्रतिशत बढ़कर 36,474 रुपए प्रति किलोग्राम रही। इसमें 28,385 लॉट का कारोबार हुआ। 
इसी प्रकार सितंबर महीने में डिलीवरी के चांदी के सौदे 68 रुपए अर्थात 0.18 प्रतिशत की बढ़त के साथ 36,969 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गए। इसमें 3,661 लॉट का कारोबार हुआ। इस बीच न्यूयॉर्क में चांदी 0.10 प्रतिशत बढ़कर 14.51 डॉलर प्रति औंस पर रही।

Latest Business News