नई दिल्ली। मजबूत वैश्विक सकेतों के बीच स्थानीय आभूषण कारोबारियों की लिवाली बढ़ने से दिल्ली सर्राफा बाजार में आज सोने में सुधार दर्ज हुआ और इसकी कीमत 350 रुपए की तेजी के साथ 32,350 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गई। औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं का उठाव बढ़ने से चांदी भी 400 रुपए की तेजी के साथ 40,300 रुपए प्रति किलोग्राम हो गयी। सर्राफा कारोबारियों ने सोने की कीमतों में तेजी का श्रेय घरेलू हाजिर बाजार में ‘अक्षय तृतीया’ त्यौहार से पहले फुटकर मांग को देखते हुये स्थानीय आभूषण विक्रेताओं की लिवाली बढ़ने तथा वैश्विक बाजार में सर्राफा मांग बढ़ने के कारण मजबूती के रुख को दिया।
वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में कल सोना 0.01 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,345.50 डॉलर प्रति औंस रहा जबकि चांदी 0.06 प्रतिशत की तेजी के साथ 16.64 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई। उन्होंने कहा कि डॉलर के मुकाबले रुपए में गिरावट से भी बहुमूल्य धातुओं में तेजी को समर्थन मिला।
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 350 - 350 रुपए की तेजी के साथ क्रमश: 32,350 रुपए और 32,200 रुपए प्रति दस ग्राम हो गया। कल सोने में 100 रुपए की गिरावट आई थी। आठ ग्राम वाली गिन्नी की कीमत भी 100 रुपए की तेजी के साथ 24,900 रुपए प्रति इकाई हो गयी।
सोने की तरह चांदी तैयार की कीमत 400 रुपए बढ़कर 40,300 रुपए प्रति किलोग्राम और चांदी साप्ताहिक डिलीवरी की कीमत 290 रुपए बढ़कर 39,240 रुपए प्रति किलोग्राम हो गयी। चांदी सिक्का भी 1,000 रुपए की तेजी के साथ लिवाल 75,000 रुपए और बिकवाल 76,000 रुपए प्रति सैकड़ा हो गया।
Latest Business News