A
Hindi News पैसा बाजार Gold rate today: 100 रुपए की तेजी के साथ 33,750 रुपए प्रति 10 ग्राम हुआ सोना, चांदी में भी आया उछाल

Gold rate today: 100 रुपए की तेजी के साथ 33,750 रुपए प्रति 10 ग्राम हुआ सोना, चांदी में भी आया उछाल

बाजार सूत्रों ने कहा कि विदेशी बाजारों में सोने की कीमत 1,300 डॉलर प्रति औंस के आसपास मंडराती रही, जिससे स्थानीय बाजार में कारोबारी धारणा मजबूत हुई और सोने की कीमतों में तेजी का रुख रहा।

gold- India TV Paisa Image Source : GOLD gold

नई दिल्‍ली। सोने की कीमतों में दूसरे दिन भी तेजी जारी रही। विदेशी बाजारों में मजबूती के रुख के कारण दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने की कीमत मंगलवार को 100 रुपए बढ़कर 33,750 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई। औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं का उठाव बढ़ने से चांदी भी 100 रुपए की तेजी के साथ 41,000 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। 

बाजार सूत्रों ने कहा कि विदेशी बाजारों में सोने की कीमत 1,300 डॉलर प्रति औंस के आसपास मंडराती रही, जिससे स्थानीय बाजार में कारोबारी धारणा मजबूत हुई और सोने की कीमतों में तेजी का रुख रहा। 

उन्होंने कहा कि इसके अलावा वार्ता शुरू होने से पहले चीन और अमेरिका के बीच व्यापार तनाव बढ़ने से सुरक्षित निवेश के रूप में बहुमूल्य धातु का आकर्षण बढ़ गया। 
वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना तेजी के साथ 1,304.81 डॉलर प्रति औंस, जबकि चांदी तेजी के साथ 15.79 डॉलर प्रति ट्राय औंस पर बोली गई। सोमवार को सोने में 350 रुपए की तेजी आई थी। 

राष्ट्रीय राजधानी में 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 100-100 रुपए की तेजी के साथ क्रमश: 33,750 रुपए और 33,600 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। हालांकि, आठ ग्राम वाली गिन्नी का भाव 25,700 रुपए पर स्थिर रहा। 

चांदी तैयार का भाव 100 रुपए चढ़कर 41,000 रुपए प्रति किलोग्राम, जबकि चांदी साप्ताहिक डिलीवरी 83 रुपए बढ़कर 40,073 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई। दूसरी ओर चांदी सिक्का लिवाल और बिकवाल क्रमश: 78 हजार और 79 हजार रुपए प्रति सैकड़ा पर स्थिरता का रुख दर्शाते बंद हुए।

Latest Business News