नई दिल्ली। वैश्विक स्तर पर तेजी के बावजूद स्थानीय मांग कम रहने से आज दिल्ली सर्राफा बाजार में गोल्ड 30,850 रुपए प्रति दस ग्राम पर स्थिर रहा। वहीं, औद्योगिक मांग आने से चांदी 250 रुपए चमककर 43,850 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। लंदन एवं न्यूयॉर्क से मिली जानकारी के अनुसार आज गोल्ड हाजिर 1.90 डॉलर चमककर 1,284 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। दिसंबर का अमरीका सोना वायदा पांच डॉलर मजबूत होकर 1,284.40 डॉलर प्रति औंस के भाव बोला गया। इस बीच लंदन में चांदी हाजिर 0.08 डॉलर की तेजी के साथ 18.30 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई।
बाजार विश्लेषकों ने बताया कि अमरीकी राष्ट्रपति चुनाव के नतीजों को लेकर टकटकी लगाए निवेशकों की सतर्कता के कारण आज पीली धातु में बहुत ज्यादा परिवर्तन नहीं देखा गया तथा कारोबार सीमित दायरे में हुआ। उनका कहना है कि चुनाव के बाद सोने की चाल बहुत हद तक इस बात पर निर्भर करेगी कि चुनाव में ऊंट के किस करवट बैठने के संकेत मिलते हैं।
आज के कारोबार पर एक नजर
- दिल्ली में 99.9 और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले गोल्ड में कोई बदलाव नहीं।
- बिना बदलाव के कीमत क्रमश: 30,850 और 30,700 रुपए पर बंद
- सोमवार को सोने में 300 रुपए की गिरावट दर्ज की गई थी।
- गिन्नी के भाव बिना बदलाव के 24,500 रुपए प्रति 8 ग्राम पर बंद हुए।
चांदी 44,000 रुपए प्रति किलो के पार पहुंची
- चांदी तैयार की कीमत 250 रुपए की तेजी के साथ 43,850 रुपए प्रति किग्रा पर बंद।
- साप्ताहिक डिलीवरी की कीमत 50 रुपए की उछाल के साथ 43,050 रुपए प्रति किग्रा।
- चांदी सिक्कों की कीमत लिवाल 76,000 रुपए और बिकवाल 77,000 रुपए प्रति सैकड़ा पर बंद हुए।
Latest Business News