नई दिल्ली। कमजोर वैश्विक रुख और स्थानीय ज्वेलर्स की ओर से मामूली मांग निकलने से शनिवार को सोने की कीमत 50 रुपए बढ़कर 29,000 रुपए प्रति दस ग्राम हो गई। वहीं, इस दौरान औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं की ओर से मांग स्थिर रहने से चांदी के भाव बिना बदलाव के 41 हजार रुपए प्रति किलो पर बंद हुए।
यह भी पढ़े: इनकम टैक्स विभाग ने 29 डिफॉल्टर्स के नाम किए सार्वजनिक, 448 करोड़ रुपए का टैक्स है बकाया
व्यापारियों का कहना है कि
मौजूदा कीमतों पर ज्वेलर्स और रिटेलर्स की ओर से हल्की डिमांड लौटी है, जिसकी वजह से सोने की कीमतों में मामूली तेजी देखने को मिली।
- सिंगापुर में सोने की कीमत 0.24 फीसदी बढ़कर 1,228.80 डॉलर प्रति औंस हो गई।
- वहीं चांदी की कीमत 0.46 फीसदी बढ़कर 17.37 डॉलर प्रति औंस बोली गई।
- राष्ट्रीय राजधानी में 99.9 और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमतों में 50 रुपए की तेजी आई।
- इनका नया भाव क्रमश: 29,000 और 28,850 रुपए प्रति दस ग्राम हो गया है।
- शुक्रवार को सोने की कीमते 150 रुपए प्रति दस ग्राम की गिरावट के साथ 28,950 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गई।
- हालांकि, गिन्नी का भाव 100 रुपए बढ़कर 24,400 रुपए प्रति आठ ग्राम पर पहुंच गए।
- चांदी तैयार का भाव बिना बदलाव के 41,000 रुपए प्रति किलो पर बंद हुआ।
- साप्ताहिक-आधारित डिलेवरी का भाव 165 रुपए बढ़कर 40,910 रुपए प्रति किलो रहा।
- हालांकि चांदी सिक्कों का भाव बिना किसी बदलाव के प्रति सैकड़ा 70,000 रुपए खरीद और 71,000 रुपए बिकवाल रहा।
यह भी पढ़े: वित्त वर्ष अप्रैल-मार्च से बदलकर जनवरी-दिसंबर करने पर विचार, संसदीय समिति ने दिया सुझाव
Latest Business News