नई दिल्ली। शादी-विवाह के लिए मांग बढ़ने से सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी में सोने का भाव 78 रुपए बढ़कर 39,263 रुपए प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गया। एचडीएफसी सिक्यूरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (कमोडिटीज) तपन पटेल ने कहा कि भारत में शादी-विवाह का सीजन शुरू होने की वजह से सोने-चांदी की मांग बढ़ गई है, जिसकी वजह से सोमवार को दोनों मूल्यवान धातुओं की हाजिर कीमत में तेजी देखी गई।
इससे पहले शनिवार को सोने का भाव 39,185 रुपए प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ था। सोमवार को चांदी का भाव भी 245 रुपए उछलकर 47,735 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया, जोकि शनिवार को 47,490 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुआ था।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना और चांदी दोनों ही कमजोरी के साथ कारोबार करते देखे गए। न्यूयॉर्क में सोना 1509 डॉलर प्रति औंस और चांदी 18.08 डॉलर प्रति औंस पर थी।
वहीं दूसरी ओर मजबूत घरेलू बाजार के संकेतों के बीच सटोरियों ने अपने सौदों के आकार को बढ़ाया जिससे वायदा बाजार में सोमवार को सोने की कीमत 0.24 प्रतिशत की तेजी के साथ 38,401 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई। एमसीएक्स में सोना के दिसंबर माह में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 91 रुपए अथवा 0.24 प्रतिशत की तेजी के साथ 38,401 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई, जिसमें 16,232 लॉट के लिए कारोबार हुआ।
बाजार विश्लेषकों ने कहा कि घरेलू बाजार से सकारात्मक संकेत लेते हुए कारोबारियों द्वारा अपने सौदों का आकार बढ़ाने से मुख्यत: यहां वायदा कारोबार में सोने की कीमतों में तेजी आई। वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना 0.04 प्रतिशत की मामूली तेजी के साथ 1,512 डॉलर प्रति औंस हो गया।
Latest Business News