A
Hindi News पैसा बाजार Gold Rate Today: रुपए की मजबूती से सोना 74 रुपए टूटा, चांदी भी कमजोर

Gold Rate Today: रुपए की मजबूती से सोना 74 रुपए टूटा, चांदी भी कमजोर

डॉलर के मुकाबले रुपये के मजबूत होने से दिल्ली सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोना 74 रुपये टूटकर 38,775 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसार चांदी में भी मामूली दस रुपए की गिरावट आई और यह 48,590 रुपए प्रति किलोग्राम रह गई। 

gold price- India TV Paisa gold price

नयी दिल्ली। डॉलर के मुकाबले रुपये के मजबूत होने से दिल्ली सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोना 74 रुपये टूटकर 38,775 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसार चांदी में भी मामूली दस रुपए की गिरावट आई और यह 48,590 रुपए प्रति किलोग्राम रह गई।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा कि दिल्ली में 24 कैरट (99.9 प्रतिशत शुद्धता) सोने का भाव 74 रुपए की गिरावट के साथ 38,775 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया। अंतर बैंक विदेशी विनिमय बाजार में गुरुवार को शुरुआती कारोबार में रुपया 36 पैसे की बढ़त के साथ 71.30 रुपये प्रति डॉलर पर चल रहा था।

पटेल ने कहा कि सोने के खरीदार त्योहारी और शाही ब्याज के सीजन की मांग से पहले इसकी कीमतों में कुछ ‘करेक्शन’ का इंतजार कर रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजार में, न्यूयॉर्क में सोना बढ़त के साथ 1,490 डॉलर प्रति औंस तथा चांदी भी लाभ के साथ 18.10 डॉलर प्रति औंस पर चल रही थी। दिल्ली में बुधवार को सोना 38,849 रुपए प्रति दस ग्राम और चांदी 48,600 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। 

Latest Business News