नई दिल्ली। रुपए में तेजी से मंगलवार को दिल्ली में सोना 162 रुपए गिरकर 41,294 रुपए प्रति दस ग्राम के स्तर पर आ गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक, सोना सोमवार को 41,456 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।
सोने की तरह ही चांदी में भी गिरावट आई। चांदी 657 रुपए फिसलकर 47,870 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई। पिछले कारोबारी दिवस में चांदी का भाव 48,527 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुआ था।
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा कि रुपए में तेजी से कीमती धातु पर दबाव रहा और दिल्ली में 24 कैरेट वाले सोने का भाव 162 रुपए गिर गया।
कारोबार के दौरान, रुपया अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले करीब 11 पैसे मजबूत होकर चल रहा था। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना और चांदी दोनों गिरकर क्रमश: 1,579 डॉलर प्रति औंस और 18 डॉलर प्रति औंस पर चल रही थी। पटेल ने कहा कि वैश्विक निवेशक कोरोना वायरस के प्रकोप के असर का आकलन कर रहे हैं।
Latest Business News