A
Hindi News पैसा बाजार सोने की कीमत में आई रिकॉर्ड गिरावट, 10 ग्राम खरीदने के लिए बस देने होंगे अब इतने रुपये

सोने की कीमत में आई रिकॉर्ड गिरावट, 10 ग्राम खरीदने के लिए बस देने होंगे अब इतने रुपये

अंतरराष्ट्रीय बाजार, न्यूयॉर्क में सोना 0.15 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,731.00 डॉलर प्रति औंस चल रहा था।

Gold prices fall in record today check per 10 grams rate list- India TV Paisa Gold prices fall in record today check per 10 grams rate list

नई दिल्‍ली। अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में सोने की कीमतों में आई कमजोरी के अनुरूप बुधवार को  को राष्‍ट्रीय राजधानी में सोना 208 रुपये गिरकर 44,768 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। पिछले साल अगस्‍त की तुलना में सोने की कीमत में रिकॉर्ड 11,000 रुपये की गिरावट आ चुकी है। उस समय सोना 56,000 रुपये प्रति दस ग्राम के आसपास बिक रहा था। इससे पहले मंगलवार के कारोबारी सत्र में सोना 44,976 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ था। सोने के विपरीत चांदी बुधवार को 602 रुपये बढ़कर 68,194 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई। मंगलवार को चांदी 67,592 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।

एचडीएफसी सिक्‍यूरिटी के वरिष्‍ठ विश्‍लेषक तपन पटेल ने कहा कि अंतरराष्‍ट्रीय स्‍तर पर सोने की कीमतों में गिरावट से दिल्‍ली में 24 कैरेट सोने के हाजिर भाव में आज 208 रुपये की गिरावट आई लेकिन रुपये की मजबूत विनिमय दर ने इस गिरावट को सीमित कर दिया।

यह भी पढ़ें: EPF सब्‍सक्राइर्ब्‍स के लिए बुरी खबर, EPFO 2020-21 के लिए ब्याज दर घटाने पर कल ले सकता है फैसला

सोना वायदा कीमतों में आई कमी

कमजोर हाजिर मांग के कारण सटोरियों ने सौदों के आकार को घटाया जिससे वायदा कारोबार में बुधवार को सोना 0.58 प्रतिशत गिरकर 45,284 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अप्रैल महीने में डिलिवरी वाले सोना वायदा की कीमत 264 रुपये यानी 0.58 प्रतिशत गिरकर 45,284 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। इसमें 13,225 लॉट के लिए कारोबार किया गया। अंतरराष्ट्रीय बाजार, न्यूयॉर्क में सोना 0.15 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,731.00 डॉलर प्रति औंस चल रहा था।

यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy का नया फोन 6+128GB, 64-MP मेन कैमरा और 5000 mAh बैटरी के साथ हुआ लॉन्‍च, 5 मार्च से शुरू होगी सेल

चांदी वायदा कीमतों में नरमी

कमजोर हाजिर मांग के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार को घटाया जिससे वायदा बाजार में बुधवार को चांदी वायदा कीमत 235  रुपये घटकर 68,980 रुपये प्रति किलो रह गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में चांदी के मई महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 235 रुपये यानी 0.34 प्रतिशत की गिरावट के साथ 68,980  रुपये प्रति किलो हो गई, जिसमें 12,532 लॉट के लिए कारोबार हुआ। वैश्विक स्तर पर, न्यूयार्क में चांदी की कीमत 0.24 प्रतिशत की कमी के साथ 26.82 डॉलर प्रति औंस चल रहा था।

यह भी पढ़ें: महंगे पेट्रोल को कहें बाए-बाए, 150 किमी माइलेज वाली इस मोटरसाइकिल को 4 दिन में 5000 लोगों ने खरीदा

तांबा वायदा कीमतों में गिरावट

घरेलू बाजार की कमजोर मांग के बीच वायदा कारोबार में बुधवार को तांबा वायदा भाव 0.95 प्रतिशत की गिरावट के साथ 709.95 रुपये प्रति किलो रह गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में मार्च माह में डिलीवरी होने वाले अनुबंध के लिये तांबा का भाव 6.80 रुपये यानी 0.95 प्रतिशत की गिरावट के साथ 709.95 रुपये प्रति किलो रह गया। इसमें 4,136 लॉट के लिये सौदे किये गये। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि बाजार की कमजोर मांग को देखते हुए सटोरियों द्वारा अपने सौदों का आकार कम करने से तांबा वायदा कीमतों में गिरावट दर्ज हुई।

यह भी पढ़ें: महंगे पेट्रोल-डीजल से राहत के लिए नितिन गडकरी ने उठाया कदम

यह भी पढ़ें: भारत में 250 रुपये में तो चीन में सबसे 'महंगी' है कोरोना वैक्सीन, जानिए दूसरे देशों में कितने का है 'टीका'

एल्युमीनियम वायदा कीमतों में तेजी

हाजिर बाजार में तेजी के रुख के बीच सटोरियों ने ताजा सौदों की लिवाली की जिससे वायदा कारोबार में बुधवार को एल्युमीनियम की कीमत 0.76 प्रतिशत की तेजी के साथ 178.20 रुपये प्रति किग्रा हो गई। एमसीएक्स में एल्युमीनियम के मार्च महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 1.35 रुपये अथवा 0.76 प्रतिशत की तेजी के साथ 178.20 रुपये प्रति किग्रा हो गई जिसमें 1,240 लॉट के लिए कारोबार हुआ। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि हाजिर बाजार में उपभोक्ता उद्योगों की मांग की वजह से कारोबारियों ने ताजा सौदों की लिवाली की जिससे यहां एल्युमीनियम वायदा कीमतों में तेजी को समर्थन मिला।

निकेल वाायदा कीमतों में गिरावट

हाजिर बाजार की कमजोर मांग के बीच वायदा कारोबार में बुधवार को कारोबारियों ने अपने सौदों की कटान की जिससे निकेल वायदा भाव 0.78 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,353.
40 रुपये प्रति किलो रह गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में मार्च माह में डिलीवरी होने वाले अनुबंध के लिये निकेल का भाव 10.70 रुपये यानी 0.78 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,353.
40 रुपये प्रति किलो रह गया। इसमें 2,093 लॉट के लिये सौदे किये गये। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि हाजिर बाजार की कमजोर मांग से मुख्यत: निकेल वायदा कीमतों में गिरावट दर्ज हुई।

Latest Business News