नई दिल्ली। कमजोर वैश्विक संकेतों और ज्वैलर्स की मांग घटने से दिल्ली सर्राफा बाजार में लगातार दो दिन की तेजी के बाद सोने (Gold) में गिरावट देखने को मिली। शनिवार को गोल्ड (Gold) का भाव 325 रुपए घटकर एक सप्ताह के निचले स्तर 31,200 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गया। दूसरी ओर औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं की छिटपुट मांग से चांदी 45,500 रुपए प्रति किलो पर स्थिर बनी रही। वहीं पूरे हफ्ते की बात करें को सोने में 400 रुपए और चांदी में 950 रुपए की गारवट दर्ज की गई।
सर्राफा कारोबारियों ने कहा कि विदेशी बाजारों में कमजोरी के रूख के अलावा घरेलू हाजिर बाजार में आभूषण एवं फुटकर विक्रेताओं की सुस्त मांग से यहां सोने में गिरावट रही। उन्होंने बताया कि अंतरराष्ट्रीय बाजार, न्यूयॉर्क में शुक्रवार के कारोबार में सोने का भाव 0.30 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,315.90 डॉलर प्रति औंस रह गया।
सोने में 325 रुपए की गिरावट, चांदी की कीमतें स्थिर
- दिल्ली में 99.9 और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने में 325 रूपए की गिरावट।
- गिरावट के साथ क्रमश: 31,200 रुपए और 31,050 रुपए प्रति दस ग्राम पर बंद हुए।
- पिछले दो दिनों के कारोबार में सोने की कीमत में 255 रुपए की तेजी आई थी।
- हालांकि, गिन्नी के भाव 24,500 रूपए प्रति आठ ग्राम पर स्थिर रहा।
- चांदी तैयार का भाव 45,500 रुपएये प्रति किग्रा पर स्थिर रहा।
- चांदी साप्ताहिक डिलीवरी का भाव भी 45,725 रुपए किलो के पूर्वस्तर पर ही रहा।
- चांदी सिक्का लिवाल 77,000 रुपए और बिकवाल 78,000 रुपए प्रति सैंकड़ा पर स्थिर।
एक नजर सोने-चांदी के पूरे हफ्ते की चाल पर
- बीते एक हफ्ते में सोना 400 रुपए सस्ता हुआ है।
- 24 सितंबर को सोना 31,600 रुपए था जो अब घटकर 31,200 रुरति 10 ग्राम रह गया।
- चांदी की कीमतों में 950 रुपए की गिारवट दर्ज।
- पिछले हफ्ते शुक्रवार को चांदी 46,500 रुपए थी, आज 45,500 रुपए प्रति किलो पर बंद हुई।
Latest Business News