Gold rate today: विवाह सीजन शुरू होने से पहले सस्ता हुआ सोना, 100 रुपए घटे आज दाम
दिवाली के बाद स्थानीय ज्वेलर्स की मांग घटने की वजह से सर्राफा बाजार में सोने की कीमत कमजोर हो गई है।
नई दिल्ली। दिवाली के बाद स्थानीय ज्वेलर्स की मांग घटने की वजह से सर्राफा बाजार में सोने की कीमत कमजोर हो गई है। विवाह सीजन शुरू होने से पहले सोना खरीदने का ये अच्छा मौका है, क्योंकि आगे देवठान ग्यारस के बाद विवाह के लिए मांग निकलने से सोने की कीमतें एक बार फिर बढ़ सकती हैं। मंगलवार को सोने का भाव 100 रुपए टूटकर 32,050 रुपए प्रति दस ग्राम हो गया। औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं की मांग घटने से चांदी भी आज 38,000 रुपए प्रति किलोग्राम से नीचे आ गई। इसका भाव 700 रुपए टूटकर 37,450 रुपए प्रति किलोग्राम रह गया।
सर्राफा कारोबारियों का कहना है कि घरेलू बाजार में मौजूदा स्तर पर स्थानीय ज्वेलर्स और रिटेलर्स की ओर से मांग घटने की वजह से हाजिर बाजार में कीमती धातुओं में यह गिरावट आई है लेकिन विदेशों में तेजी के रूख ने इस गिरावट को सीमित कर दिया। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सिंगापुर में सोना 0.22 प्रतिशत बढ़कर 1203.50 डॉलर प्रति औंस और चांदी 0.68 प्रतिशत बढ़कर 14.18 डॉलर प्रति औंस हो गई।
राष्ट्रीय राजधानी में 99.99 प्रतिशत और 99.95 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत 100-100 रुपए घटकर क्रमश: 32,050 रुपए और 31,900 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गई। हालांकि गिन्नी का भाव बिना किसी बदलाव के 24,800 रुपए प्रति 8 ग्राम पर स्थिर रहा।
चांदी हाजिर का भाव आज 700 रुपए की भारी गिरावट के बाद 37,450 रुपए प्रति किलोग्राम बोला गया, वहीं साप्ताहिक आधार पर डिलीवरी का भाव 453 रुपए टूटकर 36,662 रुपए प्रति किलोग्राम रहा। चांदी सिक्कों का भाव भी आज 1000 रुपए टूटकर 74,000 रुपए खरीद और 75,000 रुपए बिकवाल प्रति सैकड़ा हो गया।