नई दिल्ली। स्थानीय आभूषण निर्माताओं की लिवाली से सोना 35 रुपए चढ़कर 30,585 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। चांदी में भी 100 रुपए की तेजी देखी गई और यह 39,200 रुपए प्रति किलोग्राम के भाव बोली गयी। सिक्का निर्माताओं और औद्योगिक इकाइयों की ओर से चांदी का उठाव बढ़ना हुआ था। सर्राफा कारोबारियों के अनुसार खुदरा विक्रेताओं की मांग बढ़ने से स्थानीय आभूषण निर्माताओं के बीच लिवाली का दौर चला।
इससे हाजिर बाजार में सोने के दाम में बढ़त देखी गई लेकिन कमजोर वैश्विक संकेतों के चलते सोने में यह थोड़ा तेजी थम गई। वैश्विक स्तर पर सिंगापुर में सोने का भाव 0.17% गिरकर 1,211.20 डॉलर प्रति औंस रहा। जबकि चांदी 0.29% गिरकर 15.33 डॉलर प्रति औंस हो गई।
दिल्ली सर्राफा बाजार में 99.9% और 99.5% शुद्धता वाले सोने के भाव 35-35 रुपए बढ़कर क्रमश: 30,585 और 30,435 रुपए प्रति दस ग्राम रहे। पिछले दो सत्र के कारोबार में सोने में 115 रुपए की बढ़त दर्ज की गई है। सोने की आठ ग्राम वजनी गिन्नी का दाम 24,600 रुपए प्रति इकाई रहा।
इसी तरह चांदी हाजिर 100 रुपए की तेजी के साथ 39,200 रुपए प्रति किलोग्राम रहा। जबकि साप्ताहिक डिलीवरी वाली चांदी का भाव 160 रुपए घटकर 37,910 रुपए प्रति किलोग्राम बोला गया। चांदी सिक्कों का प्रति सैकड़ा लिवाली भाव 1,000 रुपए की तेजी के साथ 74,000 रुपए और बिकवाली भाव 75,000 रुपए प्रति सैकड़ा रहा।
Latest Business News