A
Hindi News पैसा बाजार Good News: वुमन डे पर सस्‍ता हुआ सोना, 10 ग्राम गोल्‍ड के लिए देने होंगे अब बस इतने रुपये

Good News: वुमन डे पर सस्‍ता हुआ सोना, 10 ग्राम गोल्‍ड के लिए देने होंगे अब बस इतने रुपये

अंतरराष्ट्रीय बाजार, न्यूयॉर्क में सोना 0.09 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,697.00 डॉलर प्रति औंस चल रहा था।

सोने और चांदी के रेट में आज हुआ बड़ा बदलाव जानिए कितने रुपए पहुंची कीमत? अंतरराष्ट्रीय बाजार, न्यूयॉर- India TV Paisa Image Source : FILE PHOTO Gold prices down today check new major cities rate list

नई दिल्‍ली। कमजोर अंतरराष्‍ट्रीय मार्केट ट्रेंड के अनुसार सोमवार को राष्‍ट्रीय राजधानी में सोने की कीमत 122 रुपये घटकर 44,114 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई। इससे पहले कारोबारी सत्र में सोना 44,236 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुई थी। वहीं दूसरी ओर चांदी का भाव सोमवार को 587 रुपये उछलकर 65,534 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई। इससे पहले शनिवार को चांदी 64,947 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।

 

एचडीएफसी सिक्‍यूरिटीज के वरिष्‍ठ विश्‍लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा कि कॉमेक्‍स (न्‍यूयॉर्क स्थित कमोडिटी इंडेक्‍स) पर सोने में आई कमजोरी के अनुरूप दिल्‍ली में 24 कैरेट सोने का हाजिर भाव सोमवार को 122 रुपये घट गया।   

कमजोर मांग से सोना वायदा घटा

कमजोर हाजिर मांग के कारण सटोरियों ने सौदों के आकार को घटाया जिससे वायदा कारोबार में सोमवार को सोना 0.31 प्रतिशत गिरकर 44,544 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अप्रैल महीने में डिलिवरी वाले सोना वायदा की कीमत 139 रुपये यानी 0.31 प्रतिशत गिरकर 44,544 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। इसमें 12,303 लॉट के लिए कारोबार किया गया। अंतरराष्ट्रीय बाजार, न्यूयॉर्क में सोना 0.09 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,697.00 डॉलर प्रति औंस चल रहा था।

हाजिर मांग बढ़ने से चांदी वायदा कीमतों में तेजी

मजबूत हाजिर मांग के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार को बढ़ाया जिससे वायदा बाजार में सोमवार को चांदी वायदा कीमत 593 रुपये बढ़कर 66,196 रुपये प्रति किलो हो गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में चांदी के मई महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 593 रुपये यानी 0.9 प्रतिशत बढ़कर 66,196 रुपये प्रति किलो हो गई, जिसमें 12,170 लॉट के लिए कारोबार हुआ। वैश्विक स्तर पर, न्यूयार्क में चांदी की कीमत 0.76 प्रतिशत की मजबूती के साथ 25.48 डॉलर प्रति औंस चल रहा था।

तांबा वायदा कीमतों में गिरावट

घरेलू बाजार की कमजोर मांग के बीच वायदा कारोबार में सोमवार को तांबा वायदा भाव 1.11   प्रतिशत की गिरावट के साथ 683.40 रुपये प्रति किलो रह गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में मार्च माह में डिलीवरी होने वाले अनुबंध के लिए तांबा का भाव 7.65 रुपये यानी 1.11 प्रतिशत की गिरावट के साथ 683.40 रुपये प्रति किलो रह गया। इसमें 3676 लॉट के लिए सौदे किए गए। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि बाजार की कमजोर मांग को देखते हुए सटोरियों द्वारा अपने सौदों का आकार कम करने से तांबा वायदा कीमतों में गिरावट दर्ज हुई।

कच्चातेल वायदा कीमतों में तेजी

मजबूत हाजिर मांग के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार को बढ़ाया जिससे वायदा बाजार में कच्चा तेल की कीमत सोमवार को 47 रुपये की तेजी के साथ 4,891 रुपये प्रति बैरल हो गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में मार्च महीने में डिलिवरी वाले कच्चा तेल अनुबंध की कीमत 47 रुपये यानी 0.97 प्रतिशत की तेजी के साथ 4,891 रुपये प्रति बैरल हो गई। इसमें 6,114 लॉट के लिये कारोबार हुआ। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कारोबारियों द्वारा अपने सौदों का आकार बढ़ाने की वजह से वायदा कारोबार में कच्चातेल कीमतों में तेजी रही। वैश्विक स्तर पर, न्यूयॉर्क में वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट क्रूड का भाव 1.12 प्रतिशत की तेजी के साथ 66.83 डॉलर प्रति बैरल चल रहा था, जबकि ब्रेंट क्रूड का भाव 1.15 प्रतिशत की तेजी के साथ 70.16 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर था।

एल्युमीनियम वायदा कीमतें घटी

सोमवार को एल्युमीनियम की कीमत 0.4 प्रतिशत घटकर 176.05 रुपये प्रति किग्रा रह गई। एमसीएक्स में एल्युमीनियम के मार्च महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 70 पैसे या 0.4 प्रतिशत की गिरावट के साथ 176.05 रुपये प्रति किग्रा हो गई, जिसमें 1230 लॉट के लिए कारोबार हुआ।

कमजोर मांग से निकेल वायदा घटा

हाजिर बाजार की कमजोर मांग के बीच वायदा कारोबार में सोमवार को कारोबारियों ने अपने सौदों की कटान की जिससे निकेल वायदा भाव 0.68 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,184.10 रुपये प्रति किलो रह गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में मार्च माह में डिलीवरी होने वाले अनुबंध के लिए निकेल का भाव 8.10 रुपये यानी 0.68 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,184.10 रुपये प्रति किलो रह गया। इसमें 1910 लॉट के लिए सौदे किए गए। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि हाजिर बाजार की कमजोर मांग से मुख्यत: निकेल वायदा कीमतों में गिरावट दर्ज हुई।

पाकिस्‍तान में पेट्रोल का दाम अन्‍य पड़ोसी देशों की तुलना में है सबसे कम, भारत में है सबसे महंगा

यह भी पढ़ें: Punjab Budget 2021: बुजुर्गों को मिलेगी अब दोगुनी पेंशन, महिलाएं कर सकेंगीं बसों में मुफ्त सफर

यह भी पढ़ें: PPF vs NPS : जानिए क्‍या है करोड़पति बनने का फॉर्मूला, कहां होगा आपको ज्‍यादा फायदा

यह भी पढ़ें: Women's Day gift: महिला कर्मचारियों को बच्‍चे की देखभाल के लिए मिलेगी 6 माह की छुट्टी

यह भी पढ़ें: ऊंचे गारंटीड रिटर्न देने वाली ये हैं टॉप 3 सरकारी स्कीम, जानिए फायदे

Latest Business News