A
Hindi News पैसा बाजार Gold price Today: सोना 1097 रुपए टूटा, चांदी में आई 1574 रुपए की गिरावट

Gold price Today: सोना 1097 रुपए टूटा, चांदी में आई 1574 रुपए की गिरावट

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 1584 डॉलर प्रति औंस और चांदी 15.65 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी।

<p>Gold prices dive Rs 1,097/gm, silver crashes by Rs 1,574...- India TV Paisa Gold prices dive Rs 1,097/gm, silver crashes by Rs 1,574 a kg

नई दिल्‍ली। शुक्रवार को राष्‍ट्रीय राजधानी में सोने की कीमत 1097 रुपए गिरकर 42,600 रुपए प्रति दस ग्राम रह गई। एचडीएफसी सिक्‍यूरिटीज ने बताया कि निवेशकों द्वारा सुरक्षित निवेश के लिए अन्‍य संपत्तियों में निवेश करने और रुपए के मजबूत होने से सोने की कीमतों में यह गिरावट आई है। शुक्रवार को शुरुआती कारोबार मे 10 प्रतिशत तक टूटने के बाद शेयर बाजारों ने भी ऐतिहासिक रिकवरी की है। इससे पहले गुरुवार को सोने की कमत 43,697 रुपए प्रति दस ग्राम पर बंद हुई थी।

सोने की तरह चांदी का भाव भी शुक्रवार को 1574 रुपए टूटकर 44,130 रुपए प्रति किलोग्राम रह गया। गुरुवार को इसका भाव 45,704 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुआ था। एचडीएफसी सिक्‍यूरिटीज के वरिष्‍ठ विश्‍लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा कि रुपए में मजबूती लौटने के साथ दिल्‍ली में 24 कैरेट सोने के हाजिर भाव में 1000 रुपए की गिरावट दर्ज की गई।

उन्‍होंने कहा कि आरबीआई के हस्‍तक्षेप के बाद शुक्रवार को रुपया डॉलर के मुकाबले 23 पैसे की मजबूती के साथ कारोबार कर रहा था। दोपहर के कारोबार में रुपए में रिकवरी आई और यह डॉलर के मुकाबले 36 पैसे मजबूत हो गया।

शुक्रवार को अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में सोने की कीमतों में उतार-चढ़ाव के बीच कारोबार हुआ और गुरुवार को विदेशी बाजारों में तेज गिरावट के बाद सोने की कीमतों को 1585 डॉलर प्रति औंस के आसपास देखा गया।

अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में सोना 1584 डॉलर प्रति औंस और चांदी 15.65 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी। ‍

Latest Business News