Gold Rate Today: सोने ने की तेजी के साथ नए वित्त वर्ष की शुरुआत, कीमतों में आया बड़ा उछाल
चांदी में भी आज बड़ी तेजी रही। चांदी का भाव 1071 रुपये बढ़कर 63,256 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया।
नई दिल्ली। नए वित्त वर्ष 2021-22 की शुरुआत सोने ने तेजी के साथ की है। सोने की अंतरराष्ट्रीय कीमतों में जोरदार उछाल आने की वजह से गुरुवार को राष्ट्रीय राजधानी में सोने की कीमत 881 रुपये उछलकर 44,701 रुपये प्रति दस ग्राम हो गई। इससे पहले कारोबारी सत्र में सोना 43,820 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ था।
चांदी में भी आज बड़ी तेजी रही। चांदी का भाव 1071 रुपये बढ़कर 63,256 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया। बुधवार को चांदी का बंद भाव 62,185 रुपये प्रति किलोग्राम था। अंतरराष्ट्रीय बाजार में, सोना मजबूती के साथ 1719 डॉलर प्रति औंस और चांदी स्थिरिता के साथ 24.48 डॉलर प्रति औंस बोली गई। एचडीएफसी सिक्यूरिटीज के वरिष्ठ जिंस विश्लेषक तपन पटेल ने कहा कि सोने की कीमतों में तेज सुधार देखने को मिला है।
सोना वायदा कीमतों में तेजी
मजबूत हाजिर मांग के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार को बढ़ाया, जिससे वायदा कारोबार में गुरुवार को सोना 185 रुपये बढ़कर 45,120 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में जून के महीने में डिलिवरी वाले सोना वायदा की कीमत 185 रुपये यानी 0.41 प्रतिशत की तेजी के साथ 45,120 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। इसमें 12,189 लॉट के लिये कारोबार किया गया। अंतरराष्ट्रीय बाजार, न्यूयॉर्क में सोना 0.05 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,716.50 डॉलर प्रति औंस चल रहा था।
पाकिस्तान ने मारी पलटी, इमरान खान सरकार ने भारत को लेकर पलटा अपना फैसला
चांदी वायदा कीमतों में गिरावट
कमजोर हाजिर मांग के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार को घटाया जिससे वायदा बाजार में गुरुवार को चांदी वायदा कीमत 9 रुपये की गिरावट के साथ 63,805 रुपये प्रति किलो रह गयी। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में चांदी के मई महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 9 रुपये यानी 0.01 प्रतिशत की गिरावट के साथ 63,805 रुपये प्रति किलो रह गई जिसमें 11,029 लॉट के लिए कारोबार हुआ। वैश्विक स्तर पर, न्यूयार्क में चांदी की कीमत 0.58 प्रतिशत की गिरावट के साथ 24.39 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी।
GST को लेकर आई बड़ी खबर, सुनकर हो जाएंगे सब खुश
छठी बार यहां घटे RT-PCR टेस्ट के रेट, जानिए अब कितना देना होगा शुल्क
Samsung अगले हफ्ते लॉन्च करेगी 10,000 रुपये से सस्ता स्मार्टफोन, 5000mAh बैटरी से होगा लैस
मोदी सरकार ने मानी अपनी गलती, रात का फैसला सुबह होते ही पलटा