A
Hindi News पैसा बाजार सोना हुआ और महंगा, चांदी में आया 1149 रुपये प्रति किलोग्राम का उछाल

सोना हुआ और महंगा, चांदी में आया 1149 रुपये प्रति किलोग्राम का उछाल

अंतरराष्ट्रीय बाजार, न्यूयॉर्क में सोना 0.10 प्रतिशत की तेजी दर्शाता हुआ 1,810.20 डॉलर प्रति औंस चल रहा था।

Gold prices again jump today check new major cities rate list - India TV Paisa Image Source : INDIA TV Gold prices again jump today check new major cities rate list

नई दिल्‍ली। वैश्विक स्‍तर पर सोने की कीमतों में आई तेजी के कारण मंगलवार को राष्‍ट्रीय राजधानी में सोने की कीमत 337 रुपये बढ़कर 46,372 रुपये प्रति दस ग्राम हो गई। सोमवार को कारोबार के दौरान सोना 46,035 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ था। सोने की तरह चांदी भी आज 1149 रुपये की बड़ी छलांग लगाकर 69,667 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई। सोमवार को चांदी 68,518 रुपये प्रति किलोग्राम के स्‍तर पर बंद हुई थी।

 

एचडीएफसी सिक्‍यूरिटी के सीनियर एनालिस्‍ट तपन पटेल ने कहा कि ग्‍लोबल गोल्‍ड प्राइस में रातों रात आई तेजी का असर मंगलवार को दिल्‍ली में 24 कैरट सोने की कीमतों पर दिखाई दिया और इसमें 337 रुपये का उछाल आया।

सोना वायदा में नरमी

कमजोर हाजिर मांग के कारण सटोरियों की बिकवाली से वायदा कारोबार में मंगलवार को सोना 0.12 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 46,845 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अप्रैल महीने में डिलिवरी वाले सोना वायदा की कीमत 56 रुपये यानी 0.12 प्रतिशत की कमी के साथ 46,845 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। इसमें 12,987 लॉट के लिए  कारोबार किया गया। अंतरराष्ट्रीय बाजार, न्यूयॉर्क में सोना 0.10 प्रतिशत की तेजी दर्शाता हुआ 1,810.20 डॉलर प्रति औंस चल रहा था।

यह भी पढ़ें: पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का ऐलान, बताया कब मिलेगी महंगे पेट्रोल-डीजल से राहत

चांदी वायदा में गिरावट

कमजोर हाजिर बाजार की मांग के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार को कम किया जिससे वायदा बाजार में मंगलवार को चांदी वायदा कीमत 12 रुपये की गिरावट के साथ 70,420 रुपये प्रति किलो रह गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में चांदी के मार्च महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 12 रुपये यानी 0.02 प्रतिशत की गिरावट के साथ 70,420   रुपये प्रति किलो रह गई जिसमें 11,998 लॉट के लिए कारोबार हुआ। वैश्विक स्तर पर, न्यूयार्क में चांदी की कीमत 0.07 प्रतिशत की तेजी के साथ 28.15 डॉलर प्रति औंस चल रहा था।

यह भी पढ़ें: मुकेश अंबानी की Reliance ने किया बड़ा ऐलान, करने जा रही है ये बड़ा काम

कच्चातेल वायदा कीमतों में तेजी

हाजिर मांग में तेजी के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार को बढ़ाया जिससे वायदा बाजार में कच्चा तेल की कीमत मंगलवार को 101 रुपये की बढ़त के साथ 4,536 रुपये प्रति बैरल हो गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में मार्च महीने में डिलिवरी वाले कच्चा तेल अनुबंध की कीमत 101 रुपये यानी 2.28 प्रतिशत की तेजी के साथ 4,536 रुपये प्रति बैरल हो गई। इसमें 4951 लॉट के लिए कारोबार हुआ। वैश्विक स्तर पर, न्यूयॉर्क में वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट क्रूड का भाव 3.80 प्रतिशत की बढ़त के साथ 61.49 डॉलर प्रति बैरल चल रहा था।

यह भी पढ़ें: EPFO से जुड़ी हर समस्‍या का होगा अब फटाफट समाधान, इन Whatsapp नंबर पर करें तुरंत शिकायत

तांबा वाायदा कीमतों में तेजी

हाजिर मांग बढ़ने के बीच वायदा कारोबार में मंगलवार को तांबा वायदा भाव 0.67 प्रतिशत की तेजी के साथ 703.35 रुपये प्रति किलो हो गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में मार्च माह में डिलीवरी होने वाले अनुबंध के लिए तांबा का भाव 4.65 रुपये यानी 0.67 प्रतिशत की तेजी के साथ 703.35 रुपये प्रति किलो हो गया। इसमें 5631 लॉट के लिए सौदे किए गए।

यह भी पढ़ें: पीएम सम्मान निधि से जुड़ी हर मुश्किल होगी दूर, जानिए क्या है नई समाधान योजना

निकेल वाायदा कीमतों में गिरावट

हाजिर बाजार में एलॉय निर्माताओं की कमजोर मांग के कारण सटोरियों ने ताजा सौदों का आकार घटाया जिससे वायदा कारोबार में मंगलवार को निकेल वायदा भाव 0.18 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,411 रुपये प्रति किलो हो गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में मार्च माह में डिलीवरी होने वाले अनुबंध के लिए निकेल का भाव 2.60 रुपये यानी 0.18 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,411 रुपये प्रति किलो हो गया। इसमें 2230 लॉट के लिए सौदे किए गए।

यह भी पढ़ें: पेट्रोल की कीमत है 31.82 रुपये और डीजल की 33.46 रुपये प्रति लीटर

यह भी पढ़ें: FASTag मिलेगा एक मार्च तक फ्री में, जानिए कैसे हासिल कर सकते हैं आप

Latest Business News