नई दिल्ली। स्थानीय सर्राफा बाजार में बृहस्पतिवार को कीमती धातुओं में उछाल देखने को मिला है। सोने की कीमतों में ये उछाल घरेलू संकेतों की वजह से दर्ज हुआ है। विदेशी बाजारों में सोने की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक गुरुवार के कारोबार में सोना 743 रुपये की जोरदार तेजी के साथ 52,508 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गया। पिछले कारोबारी सत्र में सोना 51,765 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। जबकि चांदी की कीमत 3,615 रुपये के उछाल के साथ 68,492 रुपये प्रति किग्रा पर बंद हुई जो कि पिछले कारोबारी सत्र में 64,877 रुपये प्रति किग्रा पर थी। सोने की कीमतों के 52 हजार के स्तर के नीचे आने के बाद मांग को सहारा मिला, जिससे बाद कीमतों में बढ़त दर्ज हुई। वहीं अर्थव्यवस्था में धीरे धीरे कारोबारी गतिविधियों के बढ़ने के संकेत से चांदी की ओद्योगिक मांग में सुधार की उम्मीदे बन गई हैं जिससे कीमतों को सहारा मिला है।
वहीं दूसरी तरफ अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव गिरावट के साथ 1,946 डॉलर प्रति औंस बोला जा रहा था जबकि चांदी का भाव 27.38 डॉलर प्रति औंस पर अपरिवर्तित रहा। मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के उपाध्यक्ष (कमोडिटी रिसर्च) नवनीत दमानी ने कहा कि ‘डॉलर के कमजोर होने की वजह से पिछले सत्र में लगभग एक प्रतिशत बढ़ने के बाद विदेशी बाजार में सोने की कीमतों में स्थिरता रही जहां निवेशकों को दिन के उत्तरार्द्ध में आने वाले अमेरिकी फेडरल के चेयरमैन जेरोम पॉवेल के भाषण का इंतजार है।’’
वहीं दूसरी तरफ सोने और चांदी की वायदा कीमतों में दबाव देखने को मिला है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अक्टूबर महीने में डिलीवरी सोना अनुबंध की कीमत 279 रुपये यानी 0.54 प्रतिशत की गिरावट के साथ 51,500 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई। इसमें 15,250 5लॉट के लिये कारोबार हुआ। हालांकि, सोना के दिसंबर माह में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 282 रुपये यानी 0.54 प्रतिशत की तेजी के साथ 51,732 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। इसमें 3,354 लॉट के लिये कारोबार हुआ। वहीं एमसीएक्स पर चांदी के सितंबर महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 354 रुपये अथवा 0.52 प्रतिशत की गिरावट के साथ 67,175 रुपये प्रति किग्रा रह गयी जिसमें 7,326 लॉट के लिए कारोबार हुआ।
Latest Business News