सोने की कीमतों में हल्की बढ़त, रुपये में कमजोरी का मिला फायदा
चांदी 190 रुपये टूटकर 35,444 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गयी
नई दिल्ली। डॉलर के मुकाबले रुपये में गिरावट की वजह से दिल्ली में सोने की कीमतों में हल्की बढ़त देखने को मिली है। दिल्ली में सोने का भाव 31 रुपये की बढ़त के साथ 40,718 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक बुधवार को सोना 40,687 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। हालांकि चांदी 190 रुपये टूटकर 35,444 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गयी। बुधवार को यह 35,634 रुपये किलो पर बंद हुई थी।
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर कमोडिटी एनालिस्ट तपन पटेल ने कहा कि दिल्ली में 24 कैरेट सोने का भाव 31 रुपये मजबूत हुआ। सोने के कीमतों में गिरावट रुपये में दबाव की वजह से रही है हालांकि अंतराषट्रीय बाजार में सोने के दाम में स्थिरता से ये गिरावट सीमित रही है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 1,482 रुपये प्रति औंस और चांदी 11.97 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर रहा।
विदेशी बाजारों में सोने की कीमत डॉलर में होती है। इसलिए रुपये और डॉलर के एक्सचेंज रेट का सोने की कीमतों पर असर देखने को मिलता है। अगर डॉलर के मुकाबले रुपया कमजोर होता है तो सोना महंगा बिकता है। क्योंकि गिरावट के बाद उतने ही डॉलर के बराबर सोना लेने के लिए घरेलू कारोबारियों को ज्यादा रुपये एक्सचेंज में चुकाने होते हैं।