A
Hindi News पैसा बाजार सोने में एक बार फिर बढ़त दर्ज, कोरोना वायरस पर नई चेतावनी का असर

सोने में एक बार फिर बढ़त दर्ज, कोरोना वायरस पर नई चेतावनी का असर

अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोने की हाजिर कीमत आधा फीसदी बढ़ गई हैं।

<p>Gold Silver</p>- India TV Paisa Image Source : PTI (FILE) Gold Silver

नई दिल्ली। बुधवार को अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमतों में एक बार फिर तेजी देखने को मिली है। सोने में ताजा उछाल अमेरिकी सरकार द्वारा जारी नई चेतावनी के बाद देखने को मिला है। 

विदेशी बाजार में सोने के हाजिर भाव कारोबार के दौरान 0.5 फीसदी बढ़कर 1643.93 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर पहुंच गए। मंगलवार को ही कीमतों में 1.9 फीसदी की गिरावट देखने को मिली थी। वहीं सोमवार को सोने की कीमत बढ़त के साथ 7 साल की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गई। वहीं दूसरी तरफ बुधवार के कारोबार में सोने का वायदा भाव 0.2 फीसदी की गिरावट के साथ 1646 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर आ गया। 

जानकारों के मुताबिक सरकार की ताजा चेतावनी के बाद निवेशकों को इस बात की आशंका बन गई है कि वायरस का असर अब चीन के बाहर भी बढ़ने लगा है। इसके बाद निवेशकों ने सोने में खरीद बढ़ा दी है। अमेरिकी सरकार ने इटली, ईरान और कोरिया में वायरस के नए मामले मिलने के बाद अमेरिकी नागरिकों को वायरस से निपटने के लिए तैयार रहने को कहा है। 

Latest Business News