नई दिल्ली। अगले महीने से शुरू होने वाले विवाह-सीजन से पहले सोने की कीमतों में गिरावट आने से बड़ी राहत मिली है। पिछले चार दिनों से लगातार सोने की कीमतों में गिरावट का सिलसिला जारी बना हुआ है। शुक्रवार को भी राष्ट्रीय राजधानी में सोने की कीमत में 522 रुपये की बड़ी गिरावट दर्ज की गई है। 2 मार्च से लगातार सोने की कीमत घट रही है। तब से लेकर अबतक सोने की 10 ग्राम कीमत में 1633 रुपये की बड़ी गिरावट आ चुकी है।
1 मार्च को सोने की कीमत में 241 रुपये की बढ़ोतरी हुई थी और इसकी कीमत 45,520 रुपये प्रति दस ग्राम हो गई थी। इसके बाद 2 मार्च को सोने की कीमत में 679 रुपये, 3 मार्च को 215 रुपये, 4 मार्च को 217 रुपये और 5 मार्च को 522 रुपये की गिरावट आई है। इस तहर चार दिन में कुल 1633 रुपये की गिरावट आई है।
एचडीएफसी सिक्यूरिटीज के मुताबिक अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने में निवेश के प्रति घटे रुझान की वजह से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शुक्रवार को सोने का भाव 522 रुपये घटकर 43,887 रुपये प्रति दस ग्राम रह गया। इससे पहले गुरुवार को यहां सोने की कीमत 44,409 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुई थी।
सोने की तरह चांदी में भी बड़ी गिरावट आई। शुक्रवार को चांदी में 1822 रुपये की कमी आई और इसका भाव घटकर 64,805 रुपये प्रति किलोग्राम रह गया। गुरुवार को चांदी 66,627 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।
एचडीएफसी सिक्यूरिटी के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा कि न्यूयॉर्क में कॉमेक्स पर सोने की कीमतों में गिरावट आने की वजह से दिल्ली में 24 कैरेट सोने के हाजिर भाव में 522 रुपये की कमी दर्ज की गई। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर, न्यूयॉर्क में सोना कमजोरी के साथ 1696 डॉलर प्रति औंस पर और चांदी 25.20 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहे थे।
यह भी पढ़ें: jio, Airtel, Vi, BSNL व MTNL मोबाइल रिचार्ज करवाने पर मिलेंगे 1000 रुपये, शानदार है स्कीम
यह भी पढ़ें: आप रोज 70 रुपये बचाकर बन सकते हैं करोड़पति, इन टिप्स को करें फॉलो
यह भी पढ़ें: Hyundai करने जा रही है पाकिस्तान में Elantra को लॉन्च, कीमत सुनकर चौंक जाएंगे आप
यह भी पढ़ें: नीता अंबानी ने रिलायंस के कर्मचारियों को दी खुशखबरी, कंपनी उठाएगी कोरोना वैक्सीनेशन का पूरा खर्च
यह भी पढ़ें: MSP पर अपनी फसल बेचने के लिए किसानों के पास है बस आज का दिन
Latest Business News