A
Hindi News पैसा बाजार Gold Price Today: सोने में लौटी तेजी, चांदी का भाव मामूली 61 रुपये घटा

Gold Price Today: सोने में लौटी तेजी, चांदी का भाव मामूली 61 रुपये घटा

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना हरे निशान के साथ 1813 डॉलर प्रति औंस पर और चांदी स्थिरिता के साथ 25.06 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी।

Gold price today Gold gains Rs 253, silver marginally lower by Rs 61 20 july citywise rate- India TV Paisa Image Source : FREEPIK Gold price today Gold gains Rs 253, silver marginally lower by Rs 61 20 july citywise rate

नई दिल्‍ली। मंगलवार को राष्‍ट्रीय राजधानी में सोने की कीमत में 253 रुपये का उछाल दर्ज किया गया। एचडीएफसी सिक्‍यूरिटीज के मुताबिक ग्‍लोबल ट्रेंड्स के सपोर्ट से सोना बढ़कर आज यहां 47,100 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया। इससे पहले सोमवार के कारोबार में कीमती धातु 46,847 रुपये प्रति दस ग्राम के स्‍तर पर बंद हुई थी।

चांदी में आज दूसरे दिन भी गिरावट रही। चांदी का भाव मामूली 61 रुपये घटकर 65,730 रुपये प्रति किलोग्राम रह गया। सोमवार को चांदी 65,791 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में सोना हरे निशान के साथ 1813 डॉलर प्रति औंस पर और चांदी स्थिरिता के साथ 25.06 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी। एचडीएफसी सिक्‍यूरिटीज के सीनियर एनालिस्‍ट (कमोडिटीज) तपन पटेल ने कहा कि यूएस ट्रेजरी यील्‍ड में गिरावट और कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों की चिंता ने सोने में खरीदारी को समर्थन दिया।

सोना वायदा कीमतों में गिरावट

कमजोर हाजिर मांग के बीच सटोरियों ने अपने सौदों की कटान की जिससे स्थानीय वायदा बाजार में मंगलवार को सोने का भाव 46 रुपये की हानि के साथ 48,048 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अगस्त महीने की डिलिवरी के लिये सोने की कीमत 46 रुपये यानी 0.1 प्रतिशत की हानि के साथ 48,048 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई। इसमें 6,283 लॉट के लिये कारोबार हुआ। बाजार विश्लेषकों ने सोने की कीमतों में हानि दर्ज होने का कारण कारोबारियों द्वारा अपने सौदों की कटान करने को बताया। वैश्विक स्तर पर हालांकि, न्यूयार्क में सोने की कीमत 0.24 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,813.50 डॉलर प्रति औंस हो गई।

चांदी वायदा कीमतों में गिरावट

कमजोर हाजिर मांग के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार को घटाया जिससे वायदा कारोबार में मंगलवार को चांदी की कीमत 146 रुपये की गिरावट के साथ 67,100 रुपये प्रति किलो रह गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में चांदी के सितंबर डिलीवरी वाले वायदा अनुबंध का भाव 146 रुपये यानी 0.22 प्रतिशत की गिरावट के साथ 67,100 रुपये प्रति किलो रह गया। इस वायदा अनुबंध में 13,713 लॉट के लिये सौदे किये गये। वैश्विक स्तर पर, न्यूयार्क में चांदी का भाव 0.02 प्रतिशत की हानि के साथ 25.14 डॉलर प्रति औंस रह गया।

कच्चातेल वायदा कीमतों में तेजी

मजबूत हाजिर मांग के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार को बढ़ाया जिससे वायदा कारोबार में मंगलवार को कच्चा तेल की कीमत छह रुपये की तेजी के साथ 4,985 रुपये प्रति बैरल हो गयी। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में कच्चातेल के अगस्त डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत छह रुपये अथवा 0.12 प्रतिशत की तेजी के साथ 4,985 रुपये प्रति बैरल हो गई जिसमें 7,017 लॉट के लिए कारोबार हुआ। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कारोबारियों द्वारा अपने सौदों का आकार बढ़ाने के कारण कच्चातेल वायदा कीमतों में तेजी आई। वैश्विक स्तर पर, न्यूयॉर्क में वेस्ट टैक्सास इंटरमीडिएट कच्चे तेल का दाम 0.38 प्रतिशत की तेजी के साथ 66.67 डॉलर प्रति बैरल हो गया। वैश्विक मानक माने जाने वाले ब्रेंट क्रूड का दाम 0.44 प्रतिशत की तेजी के साथ 68.92 डॉलर प्रति बैरल हो गया। 

यह भी पढ़ें: PM Kisan योजना में 6000 रुपये लेने वाले अपात्र किसानों से सरकार करेगी अब वसूली

यह भी पढ़ें: सनरूफ के साथ आने वाली ये हैं सबसे सस्‍ती टॉप-8 कारें, कीमत है 10 लाख रुपये से कम

यह भी पढ़ें: डीजल ग्राहकों के लिए खुशखबरी, BPCL ने राहत के लिए उठाया कदम

यह भी पढ़ें: Burger King की अपार सफलता के बाद अब पिज्‍जा बेचने वाली कंपनी भी लेकर आएगी IPO

Latest Business News