Gold Rate Today: खुशखबरी सोने में आई बड़ी गिरावट, 10 ग्राम के लिए खर्च करने होंगे अब बस इतने रुपये
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर, न्यूयॉर्क में सोना मामूली गिरावट के साथ 1726 डॉलर प्रति औंस और चांदी स्थिरिता के साथ 25.14 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी।
नई दिल्ली। सोना खरीदने का इंतजार कर रहे लोगों के लिए अच्छी खबर है। शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी में सोने की कीमत 147 रुपये घटर 44,081 रुपये प्रति दस ग्राम रह गई। इसका मतलब है कि यदि आप 10 ग्राग्राम सोना खरीदना चाहते हैं तो अब आपको 44,081 रुपये देने होंगे। एचडीएफसी सिक्यूरिटीज के मुताबिक अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमती धातुओं में आई बिकवाली की वजह से घरेलू बाजार में भी इसकी कीमतों पर दबाव देखने को मिला। इससे पहले गुरुवार को सोना 44,228 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ था।
सोने के विपरीत चांदी में आत 1036 रुपये का उछाल आया और इसकी कीमत बढ़कर 64,276 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई। गुरुवार को इसका बंद भ्ज्ञाव 63,240 रुपये प्रति किलोग्राम था। शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में रुपया 14 पैसे मजबूती के साथ 72.48 प्रति डॉलर हो गया।
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर, न्यूयॉर्क में सोना मामूली गिरावट के साथ 1726 डॉलर प्रति औंस और चांदी स्थिरिता के साथ 25.14 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी। एचडीएफसी सिक्यूरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा कि मजबूत डॉलपर पर बिक्री के चलते सोने की कीमतों पर दबाव आया है।
कमजोर मांग से सोना वायदा कीमतों में गिरावट
कमजोर हाजिर मांग के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों की कटान की जिससे वायदा कारोबार में शुक्रवार को सोना 0.31 प्रतिशत की गिरावट के साथ 44,970 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में जून महीने में डिलिवरी वाले सोना वायदा की कीमत 142 रुपये यानी 0.31 प्रतिशत की गिरावट के साथ 44,970 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई। इसमें 1,056 लॉट के लिए कारोबार किया गया। हालांकि, अंतरराष्ट्रीय बाजार, न्यूयॉर्क में सोना 0.10 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,729.10 डॉलर प्रति औंस चल रहा था।
हाजिर मांग के कारण चांदी वायदा कीमतों में तेजी
मजबूत हाजिर मांग के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार को बढ़ाया जिससे वायदा बाजार में शुक्रवार को चांदी वायदा कीमत 171 रुपये की गिरावट के साथ 65,040 रुपये प्रति किलो हो गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में चांदी के मई महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 171 रुपये यानी 0.26 प्रतिशत की तेजी के साथ 65,040 रुपये प्रति किलो हो गई जिसमें 11,001 लॉट के लिये कारोबार हुआ। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि चांदी कीमतों में तेजी का मुख्य कारण घरेलू बाजार में तेजी के रुख को देखते हुए कारोबारियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली करना था। वैश्विक स्तर पर, न्यूयॉर्क में चांदी की कीमत 0.83 प्रतिशत की तेजी के साथ 25.26 डॉलर प्रति औंस चल रहा था।
हाजिर मांग के कारण एल्सुमीनियम वायदा कीमतों में तेजी
हाजिर बाजार में तेजी के रुख के बीीच सटोरियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली के कारण वायदा कारोबार में शुक्रवार को एल्युमीनियम की कीमत 0.14 प्रतिशत की तेजी के साथ 177.50 रुपये प्रति किग्रा हो गई। एमसीएक्स में एल्युमीनियम के अप्रैल महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 25 पैसे अथवा 0.14 प्रतिशत की तेजी के साथ 177.50 रुपये प्रति किग्रा हो गई जिसमें 1,496 लॉट के लिए कारोबार हुआ। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि हाजिर बाजार में उपभोक्ता उद्योगों की मांग बढ़ने की वजह से व्यापारियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली करने के कारण यहां एल्युमीनियम वायदा कीमतों में तेजी आई।
ताजा सौदों की लिवाली से तांबा वायदा कीमतों में तेजी
हाजिर बाजार की मांग में तेजी के बीीच वायदा कारोबार में शुक्रवार को तांबा की कीमत 0.
75 प्रतिशत की तेजी के साथ 667.15 रुपये प्रति किग्रा हो गई। एमसीएक्स में तांबा के अप्रैल महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 4.95 रुपये अथवा 0.75 प्रतिशत की तेजी के साथ 667.15 रुपये प्रति किग्रा हो गई जिसमें 3,027 लॉट के लिए कारोबार हुआ। बाजार विश्लेषकों ने तांबा वायदा कीमतों में तेजी आने का श्रेय हाजिर मांग में तेजी के कारण कारोबारियों द्वारा अपने सौदों के आकार बढ़ाने को दिया।
Cyrus Mistry को झटका, TATA SONS ने सुप्रीम कोर्ट में जीती कानूनी लड़ाई
बड़ी खबर: बच्चों को भी लगेगा Covid-19 का टीका, शुरू हुआ यहां ट्रायल
दिग्गज राकेश झुनझुनवाला ने बताया, इन शेयरों में निवेश करने से होगी पैसों की बारिश
Suez Canal में यातायात रुकने से भारतीयों को होगा नुकसान...
सरकारी कार्यालयों में होगा फोर-डे वर्क वीक...!