A
Hindi News पैसा बाजार Gold Price Today: सोने में आई बड़ी गिरावट, अबतक 12,151 रुपये प्रति 10 ग्राम हुआ सस्‍ता

Gold Price Today: सोने में आई बड़ी गिरावट, अबतक 12,151 रुपये प्रति 10 ग्राम हुआ सस्‍ता

अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में सोने कमजोरी के साथ 1727 डॉलर प्रति औंस और चांदी स्थिरिता के साथ 24.78 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी।

Gold price today 5 April big fall rs 12151 check per 10 gram citywise list - India TV Paisa Image Source : FILE PHOTO Gold price today 5 April big fall rs 12151 check per 10 gram citywise list

नई दिल्लीशादी-विवाह का सीजन शुरू होने वाला है और इस बीच सोने की कीमत को लेकर बड़ी खबर आई है। सोने की कीमत वर्तमान में अपने ऑलटाइम हाई से अबतक 12,151 रुपये प्रति दस ग्राम सस्‍ता हो चुका है। 7 अगस्‍त, 2020 को सोना 57,100 रुपये प्रति दस ग्राम के सर्वकालिक उच्‍च स्‍तर पर था। सोमवार को राष्‍ट्रीय राजधानी में सोना मामूली 15 रुपये की गिरावट के साथ 44,949 रुपये प्रति दस ग्राम रह गया। अगस्‍त से लेकर अबतक सोने की कीमत में 12,151 रुपये प्रति दस ग्राम की कमी आई है।

एचडीएफसी सिक्‍यूरिटीज के मुताबिक सोमवार को राष्‍ट्रीय राजधानी में सोने की कीमत 15 रुपये टूटकर 44,449 रुपये प्रति दस ग्राम हो गई, जो इससे पहले कारोबार सत्र में 44,964 रुपये प्रति दस ग्राम थी। चांदी में भी आज गिरावट आई। चांदी का भाव 216 रुपये टूटकर 64,222 रुपये प्रति किलोग्राम रह गया, जो इससे पूर्व कारोबारी सत्र में 64,438 रुपये प्रति किलोग्राम थी।

एचडीएफसी सिक्‍यूरिटीज के सीनियर एनालिस्‍ट (कमोडिटीज) तपन पटेल ने कहा कि सीमित कारोबार की वजह से राष्‍ट्रीय राजधानी में 24 कैरेट सोने की कीमत में 15 रुपये की मामूली गिरावट आई है। अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में सोने कमजोरी के साथ 1727 डॉलर प्रति औंस और चांदी स्थिरिता के साथ 24.78 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी।

दुनिया की नंबर वन मोबाइल कंपनी ने भारत में लॉन्‍च किए दो स्‍मार्टफोन, कीमत है 8999 रुपये से शुरू

सोना वायदा कीमतों में तेजी

मजबूत हाजिर मांग के कारण सटोरियों ने ताजा सौदों की लिवाली की जिससे वायदा कारोबार में सोमवार को सोना 13 रुपये की तेजी के साथ 45,431 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में जून के महीने में डिलिवरी वाले सोना वायदा की कीमत 13 रुपये यानी 0.03 प्रतिशत की तेजी के साथ 45,431 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। इसमें 12,431 लॉट के लिए  कारोबार किया गया। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कारोबारियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली के कारण सोना वायदा कीमतों में तेजी आई। अंतरराष्ट्रीय बाजार, न्यूयॉर्क में सोना 0.03 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,727.80 डॉलर प्रति औंस चल रहा था।

PMAY scheme के फायदों के बारे में नहीं जानते लोग, मार्च 2022 तक उठा सकते हैं 2.67 लाख रुपये का लाभ

चांदी वायदा कीमतों में नरमी

कमजोर हाजिर मांग के कारण सटोरियों ने सौदों में कटौती की जिससे वायदा कारोबार में सोमवार को चांदी 224 रुपये की गिरावट के साथ 64,865 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में मई के महीने में डिलिवरी वाले चांदी वायदा की कीमत 224 रुपये यानी 0.34 प्रतिशत की तेजी के साथ 64,865 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। इसमें 10,180 लॉट के लिए कारोबार किया गया। अंतरराष्ट्रीय बाजार, न्यूयॉर्क में चांदी 0.49 प्रतिशत की नरमी के साथ 24.83 डॉलर प्रति औंस पर चल रही थी।  

रमजान पर भारी पड़ेगी इमरान की जिद...

कच्चातेल वायदा कीमतों में गिरावट

कारोबारियों द्वारा अपने सौदों के आकार को कम करने से वायदा बाजार में कच्चा तेल की कीमत सोमवार को 47 रुपये की गिरावट के साथ 4,467 रुपये प्रति बैरल रह गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अप्रैल महीने में डिलिवरी वाले कच्चा तेल अनुबंध की कीमत 47 रुपये यानी 1.04 प्रतिशत की गिरावट के साथ 4,467 रुपये प्रति बैरल रह गई। इसमें 5,914 लॉट के लिए कारोबार हुआ। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कच्चातेल वायदा कीमतों में गिरावट आने का मुख्य कारण कमजोर हाजिर मांग के बीच व्यापारियों द्वारा अपने सौदों की कटान करना था। वैश्विक स्तर पर, न्यूयॉर्क में वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट क्रूड का भाव 1.38 प्रतिशत की गिरावट के साथ 60.60 डॉलर प्रति बैरल चल रहा था जबकि वैश्विक मानक माने जाने वाले ब्रेंट क्रूड का भाव 1.42 प्रतिशत की गिरावट के साथ 63.4 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर था।

दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी कंपनी ने की मोबाइल फोन बिजनेस बंद करने की घोषणा, जानिए क्‍या होगा ग्राहकों का

चेतावनी! आपको 3 साल की होगी जेल और 25000 रुपए का कटेगा चालान, गाड़ी में अगर किया यह काम

Latest Business News