A
Hindi News पैसा बाजार रुपए के कमजोर होने और आभूषण विक्रेताओं की खरीदारी से सोने की कीमतों में आया उछाल, चांदी भी चमकी

रुपए के कमजोर होने और आभूषण विक्रेताओं की खरीदारी से सोने की कीमतों में आया उछाल, चांदी भी चमकी

वैश्विक बाजारों में कमजोरी के रुख के बावजूद स्थानीय आभूषण विक्रेताओं की लिवाली बढ़ने के कारण सोमवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 200 रुपए की तेजी के साथ 31,550 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ।

Gold Price Today- India TV Paisa Gold Price Today

नई दिल्ली वैश्विक बाजारों में कमजोरी के रुख के बावजूद स्थानीय आभूषण विक्रेताओं की लिवाली बढ़ने के कारण सोमवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 200 रुपए की तेजी के साथ 31,550 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। इसके अलावा रुपए की विनिमय दर में गिरावट के चलते आयात महंगा होने के आसार से भी सोने कीमतों में तेजी को समर्थन मिला। रुपया सोमवार को 72.67 रुपए के ताजा रिकॉर्ड निम्न स्तर को छू गया।

औद्योगिक इकाइयों तथा सिक्का निर्माताओं की मांग बढ़ने के समर्थन से चांदी 175 रुपए की तेजी के साथ 37,950 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गयी।

बाजार सूत्रों ने कहा कि स्थानीय स्तर पर बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए स्थानीय आभूषण निर्माताओं की ओर से सोने की लिवाली निकलने से तेजी आई लेकिन विदेशों में कमजोरी के रुख ने लाभ को सीमित बनाए रखा।

अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा इस माह ब्याज दर में वृद्धि किए जाने की उम्मीदों के बीच डॉलर मजबूत होने और सर्राफा मांग कमजोर होने से वैश्विक स्तर पर सिंगापुर में सोना 0.14 प्रतिशत गिरकर 1,194.50 डॉलर प्रति औंस रह गया।

स्थानीय बाजार में 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 200 - 200 रुपए की तेजी के साथ क्रमश: 31,550 रुपए और 31,400 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया। विगत दो करोबारी सत्रों में सोने में 160 रुपए की गिरावट आयी थी। हालांकि आठ ग्राम वाली गिन्नी 24,500 रुपए प्रति इकाई पर टिकी रही।

चांदी हाजिर की कीमत भी 175 रुपए मजबूत होकर 37,950 रुपए प्रति किलोग्राम हो गयी। जबकि चांदी साप्ताहिक डिलीवरी की कीमत 160 रुपए की मजबूती के साथ 37,325 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गयी। हालांकि, चांदी सिक्कों की कीमत लिवाल 72 हजार रुपए और बिकवाल 73 हजार रुपए प्रति सैकड़ा पर पूर्ववत बंद हुए।

Latest Business News