नई दिल्ली। वैश्विक बाजारों में स्थिर रुख के बावजूद स्थानीय आभूषण निर्माताओं की ओर से मांग कमजोर रहने के चलते दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना आज 60 रुपए गिरकर 31,420 रुपए प्रति दस ग्राम रह गया। हालांकि, चांदी 40,600 रुपए प्रति किलोग्राम के भाव पर स्थिर रही। सिक्का ढालने और औद्योगिक इकाइयों की ओर से छिटपुट मांग होना इसकी प्रमुख वजह रही है। सर्राफा कारोबारियों के मुताबिक घरेलू हाजिर बाजार में खुदरा विक्रेताओं और आभूषण निर्माताओं की ओर से कमजोर मांग के चलते सोने की कीमत में गिरावट आयी है।
वैश्विक बाजार में कल न्यूयॉर्क में सोने का भाव 0.35% चढ़कर 1,252.50 डॉलर प्रति औंस रहा। जबकि चांदी का भाव 0.72% की वृद्धि के साथ 16.09 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर रहा।
दिल्ली में 99.9% और 99.5% शुद्धता वाले सोने का भाव प्रत्येक 60-60 रुपए गिरकर क्रमश: 31,420 रुपए और 31,270 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गया। कल भी सोना 170 रुपए गिरा था। आठ ग्राम सोने की गिन्नी का भाव 24,800 रुपए प्रति इकाई पर स्थिर रहा।
चांदी का भाव 40,600 रुपए प्रति किलोग्राम के पूर्वस्तर पर ही रहा । हालांकि, साप्ताहिक आधार पर डिलीवरी वाली चांदी का भाव 60 रुपए टूटकर 39,225 रुपए प्रति किलोग्राम रह गया। चांदी सिक्का भाव प्रति सैकड़ा 75,000 रुपए लिवाल और 76,000 रुपए बिकवाल रहा।
Latest Business News