A
Hindi News पैसा बाजार सोने का भाव बढ़कर हुआ 30,600 रुपए, लेकिन रुपए की मजबूती से टूट सकते हैं दाम

सोने का भाव बढ़कर हुआ 30,600 रुपए, लेकिन रुपए की मजबूती से टूट सकते हैं दाम

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने का भाव 50 रुपए बढ़कर 30,600 रुपए प्रति 10 ग्राम दर्ज किया गया।

सोने का भाव बढ़कर हुआ 30,600 रुपए, लेकिन रुपए की मजबूती से टूट सकते हैं दाम- India TV Paisa सोने का भाव बढ़कर हुआ 30,600 रुपए, लेकिन रुपए की मजबूती से टूट सकते हैं दाम

नई दिल्ली। विदेशी बाजार में सन की कीमतों में आई रिकवरी की वजह से बुधवार को घरेलू बाजार में भी इसका भाव बढ़ा है, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने का भाव 50 रुपए बढ़कर 30,600 रुपए प्रति 10 ग्राम दर्ज किया गया। सोने के साथ चांदी की कीमतों में भी 250 रुपए की शानदार रिकवरी देखने को मिली और भाव बढ़कर 40,450 रुपए तक पहुंच गया।

त्योहारी सीजन में घरेलू मांग बढ़ने और विदेशी बाजार में सोने की कीमतों में हुई बढ़ोतरी का असर भारतीय बाजारों पर दिखा है। विदेशी बाजार में बुधवार को सोने का भाव 1,275 डॉलर प्रति औंस के ऊपर और चांदी का भाव 16.75 डॉलर प्रति औंस के ऊपर दर्ज किया गया। घरेलू बाजार में 99.9 फीसदी शुद्धता वाले सोने का दाम 30,600 रुपए रहा जबकि 99.5 फीसदी शुद्धता वाले सोने का भाव 30,450 रुपए दर्ज किया गया।

हालांकि भारतीय बाजार में गुरुवार को सोने की कीमतों में तेजी की उम्मीद कम और गिरावट की संभावना ज्यादा है। भाव घटने की बड़ी वजह भारतीय करेंसी रुपए में आई तेजी हो सकती है। बुधवार को अमेरिकी करेंसी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपए में 50 पैसे से ज्यादा का उछाल देखने को मिला है। डॉलर का भाव फिर से घटकर 65 रुपए के नीचे आ गया है। रुपए में अगर मजबूती और दिखती है तो इससे सोने की कीमतों में गिरावट आ सकती है।

Latest Business News