A
Hindi News पैसा बाजार सोने की कीमतों में आया सुधार, भाव 250 रुपए बढ़कर 29250 रुपए प्रति दस ग्राम हुए

सोने की कीमतों में आया सुधार, भाव 250 रुपए बढ़कर 29250 रुपए प्रति दस ग्राम हुए

सोने के दाम छह महीने के निचले स्तर पर पहुंचने के बाद आभूषणों में लौटी खरीदारी के चलते दिल्ली में 10 ग्राम सोने का भाव 250 रुपए बढ़कर 29,250 रुपए हो गया है।

सोने की कीमतों में आया सुधार, भाव 250 रुपए बढ़कर 29250 रुपए प्रति दस ग्राम हुए- India TV Paisa सोने की कीमतों में आया सुधार, भाव 250 रुपए बढ़कर 29250 रुपए प्रति दस ग्राम हुए

नई दिल्ली। सोने के दाम छह महीने के निचले स्तर पर पहुंचने के बाद आभूषणों में लौटी खरीदारी के चलते शनिवार को दिल्ली में 10 ग्राम सोने का भाव 250 रुपए बढ़कर 29,250 रुपए हो गया है। वहीं, दिल्ली में एक किलो चांदी के भाव 150 रुपए बढ़कर 41000 रुपए के पार पहुंच गए है। हालांकि एक्सपर्ट्स फिर से सोने की कीमतों में गिरावट की आशंका जता रहे है। उनका मानना है कि दिसंबर में अमेरिका में ब्याज दरें बढ़ सकती है। इसीलिए इस महीने सोने की कीमतें गिरकर 28000 रुपए प्रति दस ग्राम तक आने ती उम्मीद है।

ये भी पढ़े : आप भी उठा सकता हैं प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना का फायदा, बस करना होगा ये काम

सोने की कीमतों में 250 रुपए की तेजी

  • न्यूयॉर्क में सोना 0.47 फीसदी बढ़कर 1177 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ।
  • चांदी 1.46 फीसदी बढ़कर 16.72 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुई है।
  • दिल्ली में 99.9 और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने में 250 रुपए की तेजी।
  • तेजी के साथ भाव क्रमश: 29,250 रुपए और 29,100 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुए।
  • चांदी तैयार की कीमत 150 रुपए की गिरावट के साथ 41,000 रुपए प्रति किग्रा पर बंद।
  • साप्ताहिक डिलीवरी की कीमत 235 रुपए बढ़कर 40,325 रुपए प्रति किग्रा हो गई है।
  • चांदी सिक्कों की कीमत लिवाल 74,000 रुपए और बिकवाल 75,000 रुपए प्रति सैकड़ा पर बंद हुए।

ये भी पढ़े : वोडाफोन ने लॉन्‍च किया बड़ा डेटा छोटा प्राइस ऑफर, 24 रुपए में 30 दिन के लिए मिलेगा 60MB डेटा

तस्‍वीरों में देखिए इन छोटी जगहों पर भी हो रहा है Paytm का इस्‍तेमाल

Paytm

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

28000 रुपए तक आ सकते हैं सोने के भाव

केडिया कमोडिटी के एमडी अजय केडिया के मुताबिक अमेरिकी डॉलर में मजबूती से सोने की कीमतों पर दबाव देखने को मिल सकता है। साथ ही, अमेरिका में आए आर्थिक आंकड़े और सेंट्रल बैंक फेडरल रिजर्व की चेयरपर्सन के बयान से ब्याज दरें बढ़ने की संभावनाएं बढ़कर 80 फीसदी हो गई है। इसीलिए घरेलू बाजार में भी सोने की कीमतें गिरकर 28000 रुपए प्रति दस ग्राम तक आ सकती है।

ये भी पढ़े : IRCTC ने यात्रियों के लिए किए नए ऐलान, स्टेशन पर अब 139 डायल करने पर मिलेगी कुली, टैक्सी की सुविधा

Latest Business News