A
Hindi News पैसा बाजार ज्वैलर्स की खरीदारी से महंगा हुआ सोना, चांदी की कीमतों 200 रुपए की उछाल

ज्वैलर्स की खरीदारी से महंगा हुआ सोना, चांदी की कीमतों 200 रुपए की उछाल

सर्राफा बाजार में गोल्ड 50 रुपए की बढ़तोरी के साथ 30,700 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। चांदी 200 रुपए की उछाल के साथ 43,200 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गई।

ज्वैलर्स की खरीदारी से महंगा हुआ गोल्ड, चांदी की कीमतों 200 रुपए की उछाल- India TV Paisa ज्वैलर्स की खरीदारी से महंगा हुआ गोल्ड, चांदी की कीमतों 200 रुपए की उछाल

नई दिल्ली। महीने के पहले दिन सोने की कीमतों में रिकवरी देखने को मिली है। शादी के सीजन की डिमांड पूरा करने के लिए ज्वैलर्स की ओर से गोल्ड खरीदारी बढ़ी। इसके कारण दिल्ली सर्राफा बाजार में गोल्ड 50 रुपए की बढ़तोरी के साथ 30,700 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। वहीं इंडस्ट्रीयल यूनिट्स और सिक्के बनाने वालों की ओर से बढ़ी मांग के चलते चांदी 200 रुपए प्रति किलो महंगी हो गई। दिल्ली में एक किलो चांदी की कीमत 43,200 रुपए पहुंच गई है। ग्लोबल संकेत ने भी सोने-चांदी की कीमतों को सहारा दिया है।

सर्राफा कारोबारियों ने बाताया कि ज्वैलर्स की बढ़ी खरीदारी के चलते घरेलू सर्राफा बाजार में गोल्ड की कीमतों में इजाफा हुआ है। वहीं सिंगापुर में गोल्ड 0.19 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 1279.40 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार करता नजर आया है। चांदी भी 0.42 फीसदी की उछाल के साथ 17.95 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ।

सोने की कीमतों में तेजी  

  • दिल्ली में 99.9 और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले गोल्ड में 50 रुपए की तेजी।
  • तेजी के साथ भाव क्रमश: 30,700 रुपए और 30,550 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुए।
  • दिवाली वाले दिन सोने में 100 रुपए की गिरावट दर्ज की गई थी।
  • गिन्नी के भाव 20 रुपए चढ़कर 24,520 रुपए प्रति 8 ग्राम पर बंद हुए।

चांदी 43,200 रुपए प्रति किलो पर हुई बंद

  • चांदी तैयार की कीमत 200 रुपए की तेजी के साथ 43,200 रुपए प्रति किग्रा पर बंद।
  • साप्ताहिक डिलीवरी की कीमत 140 रुपए की उछाल के साथ 42,710 रुपए प्रति किग्रा।
  • चांदी सिक्कों की कीमत लिवाल 74,000 रुपए और बिकवाल 75,000 रुपए प्रति सैकड़ा के पूर्वस्तर पर ही बंद हुए।

Latest Business News