A
Hindi News पैसा बाजार सोने की कीमत में भारी गिरावट, 45 हजार रुपये से भी कम हुआ 10 ग्राम का दाम

सोने की कीमत में भारी गिरावट, 45 हजार रुपये से भी कम हुआ 10 ग्राम का दाम

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर, न्यूयॉर्क में सोना 1719 डॉलर प्रति औंस और चांदी 26.08 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी।

gold price dropped- India TV Paisa Image Source : INDIA TV gold price dropped

नई दिल्‍ली। अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में कमजोरी और रुपये के मजबूत होने से मंगलवार को राष्‍ट्रीय राजधानी में सोने की कीमत में बड़ी गिरावट आई है। एचडीएफसी सिक्‍यूरिटीज के मुताबिक सोने की कीमत 679 रुपये घटकर 44,760 रुपये प्रति दस ग्राम रह गया। इससे पहले सोमवार को सोने की कीमत 45,439 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ था।  

सोने की तरह चांदी की कीमतों में भी मंगलवार को गिरावट आई। चांदी की कीमत 1847 रुपये घटकर 67,073 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई। इससे पहले कारोबार सत्र में चांदी 68,920 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।

एचडीएफसी सिक्‍यूरिटी के वरिष्‍ठ विश्‍लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा कि वैश्विक स्‍तर पर सोने की कीमतों में गिरावट आने और डॉलर के मुकाबले रुपये के मजबूत होने के कारण मंगलवार को दिल्‍ली में 24 कैरेट सोने की हाजिर कीमत 679 रुपये प्रति दस ग्राम घट गई।

अंतरराष्‍ट्रीय स्‍तर पर, न्‍यूयॉर्क में सोना 1719 डॉलर प्रति औंस और चांदी 26.08 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 18 पैसे की बढ़त के साथ 73.37 प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

सोना वायदा कीमतों में गिरावट

कमजोर हाजिर मांग के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों की कटान की जिससे वायदा कारोबार में मंगलवार को सोना 0.34 प्रतिशत की गिरावट के साथ 45,155 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अप्रैल महीने में डिलिवरी वाले सोना वायदा की कीमत 153 रुपये यानी 0.34 प्रतिशत की गिरावट के साथ 45,155 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई। इसमें 13,887 लॉट के लिये कारोबार किया गया। अंतरराष्ट्रीय बाजार, न्यूयॉर्क में सोना 0.49 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,714.50 डॉलर प्रति औंस चल रहा था।

यह भी पढ़ें: Corona महामारी के बीच भारत में 40 नए लोग बने अरबपति, अंबानी व अडानी की संपत्ति में भी हुआ इजाफा

यह भी पढ़ें:  Bajaj ने लॉन्‍च की 53,920 रुपये में नई मोटरसाइकिल, एक बार तेल भरवाने पर चलेगी 825 किलोमीटर

यह भी पढ़ें: पाकिस्‍तान के लिए आया बड़ा दिन, 4 मार्च से तीन देशों की बीच चलेगी रेलगाड़ी

यह भी पढ़ें: खुशखबरी: Indian Railways ने की बड़ी घोषणा, 3rd AC में यात्रा करने के लिए कम देना होगा किराया

यह भी पढ़ें: घर खरीदने का इससे अच्‍छा मौका फ‍िर नहीं मिलेगा, SBI से भी सस्‍ता होम लोन दे रहा है ये बैंक

Latest Business News