बाजार सूत्रों ने कहा कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व की पिछली बैठक का ब्यौरा सामने आने के बाद इसमें जून माह में ब्याज दर में वृद्धि के संकेत मिले हैं। इससे डॉलर कमजोर पड़ गया और निवेशकों का बहुमूल्य धातुओं में आकर्षण बढ़ गया। वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में बुधवार के कारोबार में सोने की कीमत 0.63 प्रतिशत बढ़कर 1,258.60 डॉलर प्रति औंस हो गई जबकि चांदी 0.97 प्रतिशत बढ़कर 17.22 डॉलर प्रति औंस हो गई।
सोने की ही तरह चांदी तैयार की कीमत भी 350 रुपए बढ़कर 39,950 रुपए प्रति किलो और चांदी साप्ताहिक डिलीवरी 435 रुपए बढ़कर 39,945 रुपए प्रति किलो हो गई। हालांकि, चांदी सिक्का लिवाल 71,000 रुपए और बिकवाल 72,000 रुपए प्रति सैंकड़ा पर स्थिर बना रहा।
Latest Business News