A
Hindi News पैसा बाजार Weekly Wrap-up: सोने की कीमतों में बीते हफ्ते 525 रुपए की तेजी दर्ज, 39 हजार के पार पहुंची चांदी

Weekly Wrap-up: सोने की कीमतों में बीते हफ्ते 525 रुपए की तेजी दर्ज, 39 हजार के पार पहुंची चांदी

सोना पिछले हफ्ते 525 रुपए की तेजी के साथ 29,100 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। वहीं चांदी की कीमतें 39,000 रुपए प्रति किलो के पार पहुंच गई है।

Weekly Wrap-up: सोने की कीमतों में बीते हफ्ते 525 रुपए की तेजी दर्ज, 39 हजार के पार पहुंची चांदी- India TV Paisa Weekly Wrap-up: सोने की कीमतों में बीते हफ्ते 525 रुपए की तेजी दर्ज, 39 हजार के पार पहुंची चांदी

नई दिल्ली। सकारात्मक वैश्विक संकेतों और घरेलू ज्वैलर्स की खरीदारी से बीते दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने की कीमत 29,000 रुपए प्रति 10 ग्राम के स्तर को लांघ गई। सोना पिछले हफ्ते 525 रुपए की तेजी के साथ 29,100 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। वहीं इंडस्ट्रीयल यूनिट्स और सिक्का निर्माता कंपनियों का उठान बढ़ने के कारण चांदी की कीमत भी 39,000 रुपए प्रति किलो के स्तर के पार पहुंचने में कामयाब रही। ।

सर्राफा व्यापारियों ने कहा कि डॉलर में ताजा कमजोरी के कारण सुरक्षित निवेश के विकल्प के रूप बहुमूल्य धातुओं की मांग बढ़ने की वजह से विदेशों में मजबूती का रूख कायम हो गया। इसके अलावा स्थानीय आभूषण विक्रेताओं की लिवाली बढ़ने से बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में तेजी आई। वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना सप्ताहांत में तेजी दर्शाता 1,255.60 डॉलर प्रति औंस और चांदी तेजी दर्शाती 16.83 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुई।

Latest Business News