Gold price today: लगातार तीसरे दिन महंगा हुआ सोना, 10 ग्राम के चुकानी होगी इतनी कीमत
यूएस फेडरल ओपन मार्केट कमेटी की मीटिंग से पहले हफ्ते में सोने में लगातार तीसरे कारोबारी सत्र में मामूली तेजी दर्ज की गई है।
नई दिल्ली। सोने की कीमत में बुधवार को लगातार तीसरे दिन तेजी दर्ज की गई। बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी में सोने की कीमत 60 रुपये और बढ़कर 44,519 रुपये प्रति दस ग्राम हो गई। इससे पहले सोमवार को सोने की कीमत में 61 रुपये और मंगलवार को 45 रुपये की तेजी आई थी। मंगलवार को सोने की कीमत 44,459 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुई थी।
सोने के विपरीत आज चांदी की कीमतों में 200 रुपये की गिरावट आई और आज इसका भाव 66,536 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया। मंगलवार को चांदी 66,736 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।
एचडीएफसी सिक्यूरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा कि मजबूत वैश्विक कीमतों और रुपये के अवमूल्यन से बुधवार को दिल्ली में 24 कैरेट सोने की कीमत में मामूली 60 रुपये की तेजी आई। यूएस फेडरल ओपन मार्केट कमेटी की मीटिंग से पहले हफ्ते में सोने में लगातार तीसरे कारोबारी सत्र में मामूली तेजी दर्ज की गई है।
सोना वायदा कीमतों में तेजी
मजबूत हाजिर मांग के कारण सटोरियों ने ताजा सौदों की लिवाली की जिससे वायदा कारोबार में बुधवार को सोना 140 रुपये की तेजी के साथ 44,953 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अप्रैल महीने में डिलिवरी वाले सोना वायदा की कीमत 140 रुपये यानी 0.31 प्रतिशत की तेजी के साथ 44,953 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। इसमें 8,942 लॉट के लिए कारोबार किया गया। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कारोबारियों द्वारा की गई ताजा लिवाली के कारण सोना वायदा कीमतों में तेजी आई। अंतरराष्ट्रीय बाजार, न्यूयॉर्क में सोना 0.17 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,733.90 डॉलर प्रति औंस चल रहा था।
चांदी वायदा कीमतों में उछाल
हाजिर बाजार की मजबूत मांग के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार को बढ़ाया जिससे वायदा बाजार में बुधवार को चांदी वायदा कीमत 246 रुपये बढ़कर 67,165 रुपये प्रति किलो हो गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में चांदी के मई महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 246 रुपये यानी 0.37 प्रतिशत की तेजी के साथ 67,165 रुपये प्रति किलो हो गई जिसमें 12,014 लॉट के लिए कारोबार हुआ। वैश्विक स्तर पर, न्यूयार्क में चांदी की कीमत 0.30 प्रतिशत की तेजी के साथ 26.08 डॉलर प्रति औंस चल रहा था।
एल्युमीनियम वायदा कीमतों में तेजी
हाजिर बाजार में तेजी के रुख के बीच सटोरियों ने ताजा सौदों की लिवाली की जिससे वायदा कारोबार में बुधवार को एल्युमीनियम की कीमत 0.55 प्रतिशत की तेजी के साथ 175.05 रुपये प्रति किग्रा हो गई। एमसीएक्स में एल्युमीनियम के मार्च महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 95 पैसे अथवा 0.55 प्रतिशत की तेजी के साथ 175.05 रुपये प्रति किग्रा हो गई जिसमें 1,253 लॉट के लिए कारोबार हुआ। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि हाजिर बाजार में उपभोक्ता उद्योगों की मांग की वजह से कारोबारियों ने ताजा सौदों की लिवाली की जिससे यहां एल्युमीनियम वायदा कीमतों में तेजी को समर्थन मिला।
निकेल वाायदा कीमतों में गिरावट
हाजिर बाजार की कमजोर मांग के बीच वायदा कारोबार में बुधवार को कारोबारियों ने अपने सौदों की कटान की जिससे निकेल वायदा भाव 0.05 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,162.90 रुपये प्रति किलो रह गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में मार्च माह में डिलीवरी होने वाले अनुबंध के लिये निकेल का भाव 60 पैसे यानी 0.05 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,162.90 रुपये प्रति किलो रह गया। इसमें 2,128 लॉट के लिये सौदे किये गये। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि हाजिर बाजार की कमजोर मांग से मुख्यत: निकेल वायदा कीमतों में गिरावट दर्ज हुई।