Gold Rate Today: 1 जून से अनिवार्य हॉलमार्किंग लागू होने से पहले सोना-चांदी हुआ महंगा
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव तेजी के साथ 1,874 डॉलर प्रति औंस हो गया, जबकि चांदी का भाव 27.80 डॉलर प्रति औंस पर लगभग अपरिवर्तित रहा।
नई दिल्ली। वैश्विक बाजारों में तेजी का रुख रहने से राष्ट्रीय राजधानी में गुरुवार को सोने का भाव 237 रुपए बढ़कर 47,994 रुपए प्रति दस ग्राम हो गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसार इससे पिछले सत्र में सोने का भाव 47,757 रुपए प्रति दस ग्राम पर रहा था। चांदी भी 153 रुपए की तेजी के साथ 71,421 रुपये प्रति किलो हो गई। इससे पिछले दिन चांदी 71,268 रुपये प्रति किलो पर बंद इुई थी।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव तेजी के साथ 1,874 डॉलर प्रति औंस हो गया, जबकि चांदी का भाव 27.80 डॉलर प्रति औंस पर लगभग अपरिवर्तित रहा। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा कि डॉलर के मजबूत होने के बावजूद एशिया में वायरस संक्रमण के बढ़ते मामले के कारण भी सोने में लिवाली बढ़ गई।
कमजोर मांग से सोना वायदा में गिरावट
कमजोर हाजिर मांग के कारण सटोरियों ने अपने सौदों के आकार को घटाया जिससे स्थानीय वायदा बाजार में गुरुवार को सोने का भाव 187 रुपये की हानि के साथ 48,487 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में जून महीने की डिलिवरी के लिये सोने की कीमत 187 रुपये यानी 0.38 प्रतिशत की हानि के साथ 48,487 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई। इसमें 6,132 लॉट के लिये कारोबार हुआ। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कारोबारियों द्वारा अपने सौदों की कटान करने से सोना वायदा कीमतों में हानि दर्ज हुई। वैश्विक स्तर पर न्यूयार्क में सोने की कीमत 0.43 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,873.50 डॉलर प्रति औंस रह गई।
कमजोर मांग से चांदी वायदा में गिरावट
कमजोर मांग के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार को घटाया जिससे वायदा कारोबार में बृहस्पतिवार को चांदी की कीमत 423 रुपये की गिरावट के साथ 71,951 रुपये प्रति किलो रह गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में चांदी के जुलाई डिलीवरी वाले वायदा अनुबंध का भाव 423 रुपये यानी 0.58 प्रतिशत की हानि के साथ 71,951 रुपये प्रति किलो रह गया। इस वायदा अनुबंध में 10,597 लॉट के लिये सौदे किये गये। वैश्विक स्तर पर, न्यूयार्क में चांदी का भाव 0.71 प्रतिशत की गिरावट के साथ 27.83 डॉलर प्रति औंस रह गई।
रुपया छह पैसे बढ़कर 73.12 रुपये प्रति डॉलर पर पहुंचा
विदेशी बाजारों में अमेरिकी मुद्रा में कमजोरी के रुख को देखते हुए स्थानीय विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में गुरुवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया छह पैसे चढ़कर 73.12 (अनंतिम) प्रति डालर के भाव पर बंद हुआ। कारोबार की शुरुआत में सुबह डालर के मुकाबले रुपया 73.16 पर खुला। लेकिन बाद में रुपये में 72.09 के उच्च स्तर और 73.17 के निम्न स्तर के बीच घट बढ़ देखी गई। कारोबार के अंत में यह छह पैसे की तेजी के साथ 73.12 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ। बुधवार को डॉलर का बंद भाव 73.18 रुपये प्रति डॉलर रहा था। इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के समक्ष डॉलर की तुलनात्मक स्थिति दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.09 प्रतिशत घटकर 90.10 रह गया।
वैश्विक स्तर पर मानक समझे जाने वाला ब्रेंट क्रूड फ्यूचर 1.91 प्रतिशत घटकर 65.39 डॉलर प्रति बैरल रह गया। घरेलू शेयर बाजार में बीएसई सेंसेक्स 337.78 अंक गिरकर 49,564.86 अंक पर बंद हुआ। बाजार आंकड़ों के अनुसर विदेशी संस्थागत निवेशक बुधवार को पूंजी बाजार में शुद्ध बिकवाल रहे। उन्होंने इस दौरान 697.75 करोड़ रुपये के शेयरों की बिकवाली की।
यह भी पढ़ें: आयकर विभाग देगा करदाताओं को तोहफा, 1 से 6 जून तक बंद रहेगा पोर्टल
यह भी पढ़ें: महामारी के बीच कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, भारत में शुरू हुआ 4day work week सिस्टम यहां
यह भी पढ़ें: आवश्यक वस्तुओं को लेकर मोदी सरकार ने जारी किया ये आदेश...
यह भी पढ़ें:जानिए भारत के कब और कैसे आएंगे फिर अच्छे दिन....