A
Hindi News पैसा बाजार Gold Price Today : बजट से पहले बढ़ी सोने की चमक, कीमतों में आया उछाल

Gold Price Today : बजट से पहले बढ़ी सोने की चमक, कीमतों में आया उछाल

वैवाहिक मांग को पूरा करने के लिए स्थानीय आभूषण निर्माताओं की ताजा लिवाली से सोने में दो दिन से जारी गिरावट आज थम गयी। दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने का भाव 120 रुपए बढ़कर 31,240 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया।

Gold Price- India TV Paisa Gold Price

नई दिल्ली वैवाहिक मांग को पूरा करने के लिए स्थानीय आभूषण निर्माताओं की ताजा लिवाली से सोने में दो दिन से जारी गिरावट आज थम गयी। दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने का भाव 120 रुपए बढ़कर 31,240 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया। हालांकि, चांदी पर अब भी दबाव अभी बरकरार है और यह 400 रुपए गिरकर 40,050 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गयी। कारोबारियों ने कहा कि वैवाहिक मांग को पूरा करने के लिए स्थानीय आभूषण निर्माताओं के लिवाली बढ़ाने से सोने के भाव में सुधार देखा गया। हालांकि, वैश्विक स्तर पर कमजोर रुख ने तेजी को रोकने का प्रयास किया।

वैश्विक स्तर पर सिंगापुर में, सोना 0.34 प्रतिशत गिरकर 1,335.40 डॉलर प्रति औंस रहा। चांदी 0.35 प्रतिशत कमजोर होकर 17.06 डॉलर प्रति औस रही।

राष्ट्रीय राजधानी में 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 120-120 रुपए गिरकर क्रमश: 31,240 रुपए और 31,090 रुपए प्रति दस ग्राम पहुंच गया। पिछले दो सत्र में सोने की कीमतें 330 रुपए गिरी। हालांकि, आठ ग्राम वाली गिन्नी 24,800 रुपए प्रति इकाई पर टिकी रही।

वहीं, चांदी तैयार 400 रुपए टूटकर 40,050 रुपए प्रति किलोग्राम और साप्ताहिक डिलीवरी 805 रुपए गिरकर 39,075 रुपए रह गयी। हालांकि, चांदी सिक्का लिवाल और बिकवाल क्रमश: 74,000 रुपए और 75,000 रुपए प्रति सैकड़ा पर स्थिर रहे।

Latest Business News