A
Hindi News पैसा बाजार 10 ग्राम सोने के नए रेट हुए जारी, आज कीमत में हुआ बड़ा बदलाव

10 ग्राम सोने के नए रेट हुए जारी, आज कीमत में हुआ बड़ा बदलाव

सोने के दाम में आज फिर बड़ा बदलाव दर्ज किया गया है। बदलाव के बाद 10 ग्राम गोल्ड के नए रेट भी जारी किए गए है। अगर आप भी सोना खरीदने का प्लान कर रहे है तो हम आपको नए रेट की जानकारी इस खबर में दे रहे है।

10 ग्राम सोने के नए रेट हुए जारी, आज कीमत में हुआ बड़ा बदलाव- India TV Paisa 10 ग्राम सोने के नए रेट हुए जारी, आज कीमत में हुआ बड़ा बदलाव

नई दिल्ली: सोने के दाम में आज फिर बड़ा बदलाव दर्ज किया गया है। बदलाव के बाद 10 ग्राम गोल्ड के नए रेट भी जारी किए गए है। अगर आप भी सोना खरीदने का प्लान कर रहे है तो हम आपको नए रेट की जानकारी इस खबर में दे रहे है। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक रुपये की गिरावट के बीच राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार को सोना 269 रुपये की तेजी के साथ 45,766 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। पिछले कारोबार में यह कीमती धातु 45,497 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी।

चांदी भी पिछले कारोबार के 59,074 रुपये प्रति किलोग्राम से 630 रुपये बढ़कर 59,704 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई। मंगलवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया 32 पैसे की गिरावट के साथ 74.63 पर बंद हुआ। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 1,759 डॉलर प्रति औंस पर और चांदी 22.58 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर रही।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटीज) तपन के अनुसार, "कोमेक्स में हाजिर सोने की कीमत ने मंगलवार को आधा फीसदी की गिरावट के साथ 1,759 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार किया। सोने की कीमतों ने दिन के मजबूत डॉलर पर पिछले लाभ को पार कर लिया।"

कमजोर हाजिर मांग से कच्चातेल वायदा कीमतों में गिरावट

हाजिर बाजार में कारोबारियों द्वारा अपने सौदों की कटान करने से वायदा कारोबार में मंगलवार को कच्चे तेल की कीमत 21 रुपये की गिरावट के साथ 5,804 रुपये प्रति बैरल रह गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में कच्चातेल के अक्टूबर माह में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 21 रुपये अथवा 0.36 प्रतिशत की गिरावट के साथ 5,804 रुपये प्रति बैरल रह गई जिसमें 8,870 लॉट के लिए कारोबार हुआ।

बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कमजोर हाजिर मांग के बीच व्यापारियों द्वारा अपने सौदों की कटान करने से वायदा कारोबार में कच्चा तेल कीमतों में हानि दर्ज हुई। हालांकि, वैश्विक स्तर पर, न्यूयॉर्क में वेस्ट टैक्सास इंटरमीडिएट कच्चे तेल का दाम 0.28 प्रतिशत की तेजी के साथ 77.84 डालर प्रति बैरल हो गया। इस बीच वैश्विक मानक माने जाने वाले ब्रेंट क्रूड का दाम 0.49 प्रतिशत बढ़कर 81.66 डालर प्रति बैरल हो गया।

Latest Business News