नई दिल्ली: सोने की कीमत में आज फिर बड़ा बदलाव दर्ज किया गया है। इस बदलाव के बाद 10 ग्राम सोने के नए रेट भी जारी किए गए है। अगर आप सोना खरीदना चाहते है या उसमें निवेश करना चाहते है तो हम आपको नए रेट के बारे में जानकारी दे रहे है। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसार, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कीमती धातु की कीमतों में तेजी और रुपये में गिरावट के बाद राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार को सोना 182 रुपये की तेजी के साथ 47,023 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। पिछले कारोबार में यह कीमती धातु 46,841 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी।
चांदी 178 रुपये की गिरावट के साथ 64,721 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई, जो पिछले कारोबार में 64,899 रुपये प्रति किलोग्राम थी। सोमवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया 18 पैसे की गिरावट के साथ 75.08 पर बंद हुआ। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना बढ़कर 1,800 डॉलर प्रति औंस और चांदी 24.48 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर रही।
डॉलर के मुकाबले रुपया 18 पैसे टूटकर 75.08 प्रति डॉलर पर
विदेशों में अपनी मुख्य प्रतिद्वंद्वी मुद्राओं की तुलना में डॉलर के मजबूत होने तथा कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी के बीच अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में सोमवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 18 पैसे टूटकर 75.08 (अस्थायी) प्रति डॉलर पर बंद हुआ। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 74.98 रुपये पर कमजोर खुला तथा कारोबार के दौरान यह 74.97 से 75.10 रुपये के दायरे में रहा।
अंत में पिछले कारोबारी सत्र के बंद भाव के मुकाबले यह 18 पैसे के नुकसान से 75.08 प्रति डॉलर पर बंद हुआ। शुक्रवार को रुपया 74.90 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। वैश्विक मानक ब्रेंट कच्चा तेल वायदा 0.56 प्रतिशत की तेजी के साथ 86.01 डॉलर प्रति बैरल हो गया। इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति बताने वाला डॉलर सूचकांक 0.13 प्रतिशत बढ़कर 93.76 हो गया।
यह भी पढ़ें: महंगे पेट्रोल-डीजल की वजह से यहां सरकार ने की नागरिकों को विशेष महंगाई भत्ता देने की घोषणा...
यह भी पढ़ें: खुशखबरी, अब घर बैठे मिलेगी भवन निर्माण अनुमति...
यह भी पढ़ें: 6000mAh बैटरी व jio Offer के साथ 10999 रुपये में लॉन्च हुआ Nokia C30, एक बार चार्ज करने पर चलेगा पूरे तीन दिन
यह भी पढ़ें: महंगे पेट्रोल-डीजल ने बढ़ाई EV की लोकप्रियता, बिक्री में हो रहा है लगातार इजाफा
Latest Business News