A
Hindi News पैसा बाजार सोने का भाव हुआ 3 हफ्ते में सबसे महंगा, लेकिन चांदी की कीमतों में आई गिरावट

सोने का भाव हुआ 3 हफ्ते में सबसे महंगा, लेकिन चांदी की कीमतों में आई गिरावट

वैश्विक स्तर पर सोने का भाव 0.10 प्रतिशत टूटकर 1,253.30 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। वहीं चांदी 0.42 प्रतिशत के नुकसान से 16.43 डॉलर प्रति औंस रह गई

सोने का भाव हुआ 3 हफ्ते में सबसे महंगा, लेकिन चांदी की कीमतों में आई गिरावट- India TV Paisa सोने का भाव हुआ 3 हफ्ते में सबसे महंगा, लेकिन चांदी की कीमतों में आई गिरावट

नई दिल्ली स्थानीय आभूषण कारोबारियों की मांग बढ़ने से दिल्ली र्साफा बाजार में सोमवार को सोने का भाव 160 रुपये की बढ़त के साथ 29,310 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। हालांकि विदेशी बाजारों में इस बहुमूल्य धातु की चमक कमजोर पड़ी। वहीं कमजोर वैश्विक रुख से चांदी 250 रुपये की गिरावट के साथ 39,100 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई।

कारोबारियों ने कहा कि स्थानीय जेवरात विनिर्माताओं की आगामी त्योहारी सीजन की मांग को पूरा करने के लिए की गई लिवाली से सोने में तेजी आई। हालांकि, वैश्विक बाजारों के कमजोर रुख से यह बढ़त सीमित रही।  वैश्विक स्तर पर सोने का भाव 0.10 प्रतिशत टूटकर 1,253.30 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। वहीं चांदी 0.42 प्रतिशत के नुकसान से 16.43 डॉलर प्रति औंस रह गई।

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोना 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता 160-160 रुपये की बढ़त के साथ क्रमश: 29,310 और 29,160 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। यह स्तर इससे पहले चार जुलाई को देखा गया था। गिन्नी के भाव यद्यपि 24,400 रुपये प्रति आठ ग्राम पर स्थिर रहे। वहीं इस रुख के उलट चांदी हाजिर 250 रुपये टूटकर 39,100 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई। साप्ताहिक डिलिवरी के भाव 40 रुपये के नुकसान से 38,110 रुपये प्रति किलोग्राम रह गए। चांदी सिक्का हालांकि 1000 रुपये चढ़कर लिवाल 72,000 रुपये प्रति सैकड़ा और बिकवाल 73,000 रुपये प्रति सैकड़ा पर पहुंच गया।

Latest Business News