A
Hindi News पैसा बाजार मजबूत वैश्विक संकेतों से सोना 150 रुपए महंगा, चांदी के सिक्कों का भाव 1000 रुपए बढ़ा

मजबूत वैश्विक संकेतों से सोना 150 रुपए महंगा, चांदी के सिक्कों का भाव 1000 रुपए बढ़ा

दिल्ली में 99.9 फीसदी शुद्धता वाला सोना 29,100 रुपए प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गया, 99.5 फीसदी शुद्धता वाले सोने का भाव भी 150 रुपए बढ़ा

मजबूत वैश्विक संकेतों से सोना 150 रुपए महंगा, चांदी के सिक्कों का भाव 1000 रुपए बढ़ा- India TV Paisa मजबूत वैश्विक संकेतों से सोना 150 रुपए महंगा, चांदी के सिक्कों का भाव 1000 रुपए बढ़ा

नई दिल्ली। वैश्विक बाजार से मिल रहे मजबूत संकेतों और ज्वैलर्स की मांग से बुधवार को दिल्ली में सोना 150 रुपए महंगा हो गया। दिल्ली में 99.9 फीसदी शुद्धता वाले सोने का भाव 29,100 रुपए प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गया, 99.5 फीसदी शुद्धता वाले सोने का भाव भी 150 रुपए बढ़कर 28,950 रुपए प्रति 10 ग्राम दर्ज किया गया।

सोने का भाव बढ़ने की वजह कमजोर डॉलर को माना जा रहा है, डॉलर में गिरावट से वैश्विक बाजार में सोने की कीमतों में उछाल आया है और भाव 1,237 डॉलर प्रति औंस तक पहुंच गया है। डॉलर इंडेक्स घटकर 95 के नीचे लुढ़क गया है जो करीब 10 महीने में सबसे निचला स्तर है। घरेलू स्तर पर सोने के भाव को ऊपर उठाने में ज्वैलर्स की मांग भी मदद कर रही है। आगे आने वाले त्योहारी सीजन को देखते हुए ज्वैलर्स सोने की खरीदारी कर रहे हैं।

सोने के साथ आज चांदी की कीमतों में भी जोरदार बढ़ोतरी देखने को मिली है, दिल्ली में चांदी का भाव 320 रुपए बढ़कर 38,500 रुपए प्रति किलो तक पहुंच गया है। औद्योगिक इकाइयों और सिक्के बनाने वाली इकाइयों की मांग बढ़ने से चांदी मजबूत हुई है। चांदी के सिक्कों में तो करीब 1000 रुपए की तेजी है। बुधवार को दिल्ली में चांदी के सिक्कों का भाव 72,000 रुपए प्रति 100 सिक्के दर्ज किया गया है। मंगलवार को भाव 71,000 रुपए था।

Latest Business News