नई दिल्ली। घरेलू स्तर पर ज्वैलर्स की खरीदारी में आई कमी और विदेशी बाजार में सुस्ती की वजह से सोने की कीमतों में भारी गिरावट आ गई है, दिल्ली सर्राफा बाजार में इसका भाव 4 महीने के निचले स्तर तक लुढ़क गया है। मंगलवार को दिल्ली में 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने का भाव 180 रुपए घटकर 29,400 रुपए प्रति 10 ग्राम दर्ज किया गया जो जुलाई अंत के बाद सबसे कम भाव है। इसी तरह 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने का दाम भी लगभग इतना ही घटकर 29,250 रुपए दर्ज किया गया। दिसंबर में अबतक सोने की कीमतों में 1000 रुपए प्रति 10 ग्राम की गिरावट आ चुकी है, नवंबर अंत में इसका भाव 30,400 रुपए प्रति 10 ग्राम था।
मंगलवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सिर्फ सोने की कीमतों में गिरावट नहीं आई, बल्कि चांदी के भाव में भी हल्की नरमी रही, चांदी का दाम 25 रुपए घटकर 37,775 रुपए प्रति किलो दर्ज किया गया। चांदी के सिक्कों की कीमत में तो करीब 1000 रुपए की गिरावट देखने को मिली, खरीदारी के लिए सिक्कों का भाव 70,000 रुपए और बिकवाली के लिए 71,000 प्रति 100 सिक्के दर्ज किया गया।
दरअसल विदेशी बाजार में सोने और चांदी की कीमतों में एकतरफा गिरावट देखी जा रही है जिस वजह से घरेलू बाजार पर कीमतें घट रही हैं, सोमवार को विदेशी बाजार में सोने की कीमतों ने 1,239 डॉलर का निचला स्तर छुआ है जो करीब 5 महीने में सबसे कम भाव है, इसी तरह चांदी की कीमतों ने भी हाल ही में 15.60 डॉलर प्रति औंस के निचले स्तर को छुआ है जो 5 महीने में सबसे कम भाव है।
Latest Business News