A
Hindi News पैसा बाजार सोने का भाव 250 रुपए घटकर 31200 हुआ, चांदी भी 41000 के नीचे आई

सोने का भाव 250 रुपए घटकर 31200 हुआ, चांदी भी 41000 के नीचे आई

राष्ट्रीय राजधानी में 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 250-250 रुपये गिरकर क्रमश: 31,200 रुपये और 31,050 रुपये प्रति दस ग्राम पर रहे

Gold price- India TV Paisa Gold price fall Rs 250 to Rs 31200 per 10 gms, दिल्ली में 250 रुपए घट गया सोने का दाम

नई दिल्ली। वैश्विक स्तर पर मजबूत रुख के बावजूद स्थानीय आभूषण निमार्ताओं की ओर से सुस्त लिवाली के चलते शनिवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने का भाव 250 रुपये गिरकर 31200 रुपये प्रति दस ग्राम रह गया। औद्योगिक इकाइयों के उठाव घटाने से चांदी भी 350 रुपये टूटकर 40,650 रुपये प्रति किलोग्राम रह गयी। इसी के साथ चांदी 41 हजार के स्तर के नीचे चली गई है।

सर्राफा कारोबारियों ने कहा कि स्थानीय आभूषण निर्माताओं और खुदरा विक्रेताओं की ओर से मौजूदा स्तर पर मांग में कमी से सोने की कीमतों में गिरावट देखने को मिली। हालांकि वैश्विक स्तर पर मजबूत रुख ने गिरावट को रोकने का प्रयास किया। वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में कल सोना 0.15 प्रतिशत बढ़कर 1,349.30 डॉलर प्रति औंस रहा। चांदी भी 0.72 प्रतिशत बढ़कर 17.38 डॉलर प्रति औंस रही। 

राष्ट्रीय राजधानी में 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 250-250 रुपये गिरकर क्रमश: 31,200 रुपये और 31,050 रुपये प्रति दस ग्राम पर रहे। हालांकि, आठ ग्राम वाली गिन्नी 24,800 रुपये प्रति इकाई पर टिकी रही। सोने की तरह ही चांदी तैयार 350 रुपये टूटकर 40,650 प्रति किलोग्राम और साप्ताहिक डिलीवरी 170 रुपये फिसलकर 39,960 रुपये प्रति किलोग्राम रही। हालांकि, चांदी लिवाल और बिकवाल 1,000 रुपये गिरकर क्रमश: 75,000 और 76,000 रुपये प्रति सैकड़ा पर रहे।

Latest Business News