A
Hindi News पैसा बाजार 2017 की ऊंचाई से करीब 250 रुपए सस्ता हुआ सोना, दिल्ली में भाव 30360 रुपए प्रति 10 ग्राम

2017 की ऊंचाई से करीब 250 रुपए सस्ता हुआ सोना, दिल्ली में भाव 30360 रुपए प्रति 10 ग्राम

गुरुवार को दिल्ली में सोने का बाव 190 रुपए घटकर 30360 रुपए प्रति 10 ग्राम पर दर्ज किया गया, बुधवार को भी भाव में 50 रुपए की गिरावट देखने को मिली थी

2017 की ऊंचाई से करीब 250 रुपए सस्ता हुआ सोना, दिल्ली में भाव 30360 रुपए प्रति 10 ग्राम- India TV Paisa 2017 की ऊंचाई से करीब 250 रुपए सस्ता हुआ सोना, दिल्ली में भाव 30360 रुपए प्रति 10 ग्राम

नई दिल्ली। ऊपरी स्तर पर मांग में कमी और अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपए में मजबूती की वजह से गुरुवार को सर्राफा बाजार में सोने की कीमतों मे गिरावट देखने को मिली है, इस हफ्ते दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने ने 2017 की जिस ऊंचाई को छुआ था वहां से अब भाव 240 रुपए घट चुका है। गुरुवार को दिल्ली में सोने का बाव 190 रुपए घटकर 30360 रुपए प्रति 10 ग्राम पर दर्ज किया गया, बुधवार को भी भाव में 50 रुपए की गिरावट देखने को मिली थी।

गुरुवार को सोने के साथ चांदी की कीमतों में भी गिरावट देखने को मिली, दिल्ली सर्राफा बाजार में चांदी का भाव 100 रुपए घटकर 41,900 रुपए प्रति किलो दर्ज किया गया। कारोबारियों के मुताबिक श्राद्ध पितृ पक्ष शुरू होने की वजह से हाजिर बाजार में सोने की मांग में कमी आई है, भाव ज्यादा है जिस वजह से भी मांग कम देखने को मिल रही है। इसके अलावा अमेरिकी करेंसी डॉलर के मुकाबले भारतीय करेंसी रुपए में कुछ रिकवरी है जिस वजह से भी सोने की कीमतों मे गिरावट आई है।

हालांकि बाजार के जानकार मान रहे हैं कि लंबी अवधि में सोने की कीमतों में फिर से उठाव आ सकता है। श्राद्ध पितृ पक्ष के बाद देश में नवरात्र शुरू हो जाएंगे साथ में त्योहारी और शादियों के शीजन की शुरूआत भी होगी जिस वजह से आगे चलकर सोने की मांग में इजाफा देखने को मिल सकता है। इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जिस तरह के राजनीतिक हालात हैं उन्हें देखते हुए लंबी अवधि में सोने की निवेश मांग बढ़ने की उम्मीद है जो भाव को ऊपर उठा सकती है।

Latest Business News