नई दिल्ली। दिवाली के बाद सोने की कीमतों में एकतरफ गिरावट का सिलसिला बना हुआ है, सोमवार को लगातार तीसरे दिन सर्राफा बाजार में सोने की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है। दिल्ली सर्राफा बाजार में सोमवार को सोने का भाव 200 रुपए घटकर 30,450 रुपए प्रति 10 ग्राम तक आ गया है। इससे पहले पिछले 2 कारोबारी सत्र के दौरान सोने की कीमतों में 350 रुपए तक की गिरावट आ चुकी है। 3 दिन में सोने की कीमतों में कुल 550 रुपए प्रति 10 ग्राम की गिरावट आ चुकी है।
कारोबारियों के मुताबिक अंतरराष्ट्रीय बाजार में डॉलर की मजबूती की वजह से सोने की कीमतों में नरमी देखी जा रही है जिसका असर घरेलू बाजार पर भी दिख रहा है, सोमवार को अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव 1,274.8 डॉलर प्रति औंस दर्ज किया गया है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में भाव घटने के साथ घरेलू स्तर पर भी सोने की मांग में कुछ कमी आई है जिस वजह से भाव में नरमी है।
हालांकि दूसरी तरफ चांदी को देखें तो सोमवार को इसके भाव मे हल्की बढ़त देखने को मिली है। इसका भाव 50 रुपए बढ़कर 40,900 रुपए प्रति किलो दर्ज किया गया है। हालांकि चांदी के सिक्कों का भाव स्थिर है, सोमवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में खरीदारी के लिए सिक्कों का दाम 74,000 रुपए और बिकवाली के लिए 75,000 रुपए प्रति 100 सिक्के दर्ज किया गया।
Latest Business News