नई दिल्ली। स्थानीय आभूषण विक्रेताओं की मांग में गिरावट के बीच विदेशों में कमजोर रुख के कारण दिल्ली के र्साफा बाजार में आज सोने की कीमत 250 रुपए की गिरावट के साथ 30750 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गयी। औद्योगिक इकाइयों और सिक्का विनिर्माताओं के कमजोर उठान के कारण चांदी की कीमत भी 300 रुपए घटकर 40,500 रुपए प्रति किलो रह गयी।
बाजार सूत्रों ने कहा कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा इस वर्ष ब्याज दर बढ़ाने की संभावना बढ़ने के बाद डॉलर मजबूत हो गया और र्साफा मांग प्रभावित हुई। इसके कारण विदेशों में कमजोरी का रुख कायम हो गया जिससे स्थानीय स्तर पर र्साफा बाजार में मंदी दिखाई दी।
इस बीच, वैकि स्तर पर सिंगापुर में सोना 0.30 प्रतिशत गिरकर 1,278.80 डॉलर प्रति औंस रह गया जबकि चांदी 0.30 प्रतिशत की गिरावट के साथ 16.68 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ।
बाजार सूत्रों ने कहा कि इसके अलावा मौजूदा स्तर पर स्थानीय आभूषण एवं फुटकर विक्रेताओं की मांग घटने से भी सोने की कीमतें प्रभावित हुई। राष्ट्रीय राजधानी में 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्ध वाले सोने का भाव 250- 250 रुपए की गिरावट के साथ क्रमश: 30,750 रुपए और 30,600 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गया। विगत दो कारोबारी सत्र में सोने के भाव में 300 रुपए की तेजी आयी थी।
हालांकि सीमित सौदों के कारण गिन्नी का भाव 24,700 रुपए प्रति आठ ग्राम पर अपरिवर्तित रहा। सोने की ही तरह चांदी तैयार की कीमत 300 रुपए की गिरावट के साथ 40,500 रुपए किलो और चांदी साप्ताहिक डिलीवरी की कीमत 275 रुपए की हानि के साथ 39,665 रुपए किलो रह गई। हालांकि चांदी सिक्कों के भाव लिवाल 74,000 रुपए तथा बिकवाल 75,000 रुपए प्रति 100 इकाई के स्तर पर पूर्ववत बना रहा।
Latest Business News