नई दिल्ली। स्थानीय सर्राफा बाजार में बीते सप्ताह स्थानीय आभूषण निर्माताओं की बढ़ी लिवाली के चलते Gold लगातार दूसरे सप्ताह बढ़ता हुआ 185 रुपए चढ़कर 29,410 रुपए प्रति दस ग्राम के स्तर पर पहुंच गया। हालांकि, इस दौरान विदेशों में इसके दाम में नरमी रही। चांदी में भी सिक्का निर्माताओं और औद्योगिक इकाइयों का उठाव बढ़ने से सप्ताह के दौरान 790 रुपये की तेजी से भाव 39,865 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गए। सर्राफा व्यापारियों के अनुसार स्थानीय आभूषण निर्माताओं की हाजिर बाजार में लिवाली बढ़ने से कीमती धातुओं के भाव ऊंचे रहे लेकिन विदेशी बाजारों में नरमी के रुख से इस तेजी पर अंकुश रहा। वैश्विक बाजारों में न्यूयॉर्क में Gold सप्ताह के दौरान 1,241.20 डॉलर प्रति औंस पर रहा जबकि सप्ताहांत में चांदी का भाव 16.61 डॉलर प्रति ट्राय औंस पर रहा।
यह भी पढ़ें : पहले से तैयार मकानों को GST के तहत नहीं मिलेगी राहत, खरीदारों को चुकानी होगी अधिक कीमत
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 99.9 और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले Gold का भाव सप्ताह की शुरुआत में समर्थन के अभाव में क्रमश: 29,100 रुपए और 28,950 रुपए प्रति दस ग्राम पर बोला गया। बाद में स्थानीय आभूषण निमार्ताओं की मांग निकलने से यह बढ़कर सप्ताहांत क्रमश: 29,410 रुपए और 29,260 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। इस भाव पर पूर्व सप्ताहांत के मुकाबले इनमें प्रत्येक 185 रुपए प्रति दस ग्राम ऊंचा रहा। गिन्नी का भाव हालांकि सीमित दायरे में घटबढ़ के साथ 24,400 रुपय प्रति आठ ग्राम पर रहा।
यह भी पढ़ें : कम किराए में कर सकेंगे AC डिब्बे में सफर, रेलवे लाने जा रही है इकोनॉमी AC कोच
सप्ताह के दौरान चली खरीदारी और बिकवाली के दौर के बीच चांदी का भाव सप्ताह की समाप्ति पर 790 रुपए बढ़कर 39,865 रुपए किलो हो गया। इस दौरान चांदी साप्ताहिक डिलिवरी पिछले सप्ताहांत के मुकाबले 140 रुपए बढ़कर 38,345 रुपए किलो पर पहुंच गई। चांदी सिक्का 1,000 रुपए बढ़कर सप्ताह की समाप्ति पर लिवाली भाव 73,000 रुपए और बिकवाली का भाव 74,000 रुपए प्रति सैकड़ा रहा।
Latest Business News