नई दिल्ली: सोने की कीमत में दिवाली के बाद आज फिर गिरावट दर्ज की गई है। गिरावट के बाद 10 ग्राम सोने के नए दाम भी जारी किए गए है। अगर आप गोल्ड खरीदना चाहते है तो हम आपको नए रेट की जानकारी इस खबर में दे रहे है। एचडीएफसी सिक्योरिटिज के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार को 10 ग्राम सोने की कीमत 8 रुपए घटकर 47004 रुपए हो गई है। पिछले कारोबार में कीमती धातु 47,012 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी।
इसके अलावा चांदी 216 रुपये बढ़कर 63,262 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई, जो पिछले कारोबार में 63,046 रुपये प्रति किलोग्राम थी। सोमवार को शुरुआती कारोबार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 27 पैसे बढ़कर 74.19 पर पहुंच गया। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना मामूली गिरावट के साथ 1,816 डॉलर प्रति औंस और चांदी 24.19 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर रही। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटीज) तपन पटेल ने कहा, "सोमवार को कॉमेक्स पर सोने की हाजिर कीमत 0.08 फीसदी की गिरावट के साथ 1,816 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी।"
सेंसेक्स 478 अंक की बढ़त के साथ 60,545.61 अंक पर बंद
वैश्विक बाजारों में नकारात्मक रुख के बावजूद प्रमुख इंडेक्स एचडीएफसी, इंफोसिस और कोटक बैंक में बढ़त के बाद इक्विटी बेंचमार्क सेंसेक्स में सोमवार को 478 अंक की बढ़त देखी गई। उतार-चढ़ाव भरे सत्र के बाद, 30 शेयरों वाला सूचकांक 477.99 अंक या 0.80 प्रतिशत बढ़कर 60,545.61 पर बंद हुआ। इसी तरह निफ्टी 151.75 अंक या 0.85 फीसदी की तेजी के साथ 18,068.55 पर पहुंच गया। सेंसेक्स पैक में टाइटन 4 प्रतिशत से अधिक की बढ़त के साथ शीर्ष पर रहा, इसके बाद अल्ट्राटेक सीमेंट, बजाज फिनसर्व, टेक महिंद्रा, कोटक बैंक और एचडीएफसी का स्थान रहा।
Latest Business News