A
Hindi News पैसा बाजार Gold Rate Today: ट्रंप और किम कि मुलाकात से 150 रुपए सस्ता हुआ सोना, लेकिन चांदी का भाव 1100 रुपए से ज्यादा बढ़ गया

Gold Rate Today: ट्रंप और किम कि मुलाकात से 150 रुपए सस्ता हुआ सोना, लेकिन चांदी का भाव 1100 रुपए से ज्यादा बढ़ गया

वैश्विक बाजारों के कमजोर रुख और स्थानीय जौहरियों की मांग घटने से दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने की कीमतों में आज गिरावट का सिलसिला जारी रहा। सोना 150 रुपए टूटकर 31,800 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया। हालांकि, औद्योगिक इकाइयों और सिक्का विनिर्माताओं का उठाव बढ़ने से चांदी 1,110 रुपए चढ़कर 41,560 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई

Gold price down on Tuesday on investment demand fall after Trump Kim Meet- India TV Paisa Gold price down on Tuesday on investment demand fall after Trump Kim Meet

नई दिल्ली। वैश्विक बाजारों के कमजोर रुख और स्थानीय जौहरियों की मांग घटने से दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने की कीमतों में आज गिरावट का सिलसिला जारी रहा। सोना 150 रुपए टूटकर 31,800 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया। हालांकि, औद्योगिक इकाइयों और सिक्का विनिर्माताओं का उठाव बढ़ने से चांदी 1,110 रुपए चढ़कर 41,560 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। 

कारोबारियों ने कहा कि कमजोर वैश्विक रुख की वजह से सोने की धारणा कमजोर रही। सिंगापुर में अमेरिका-उत्तर कोरिया ऐतिहासिक बैठक को लेकर सकारात्मक संकेतों से डॉलर की मांग मजबूत रही। इसके अलावा अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में बढ़ोतरी की संभावना के बीच निवेश के सुरक्षित विकल्प के रूप में सोने की मांग घटी। 

वैश्विक स्तर पर सिंगापुर में सोना 0.19 प्रतिशत टूटकर 1,297.50 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। इसके अलावा घरेलू हाजिर बाजार में स्थानीय जौहरियां तथा फुटकर विक्रेताओं की मांग घटने से भी सोने की कीमतों पर दबाव रहा। राष्ट्रीय राजधानी में सोना 99.9 और 99.5 प्रतिशत शुद्धता 150-150 रुपए के नुकसान से क्रमश: 31,800 और 31,650 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया। कल के कारोबार में सोना 100 रुपए टूटा था। गिन्नी के भाव 24,800 रुपए प्रति आठ ग्राम पर कायम रहे। 

वहीं दूसरी ओर चांदी हाजिर 1,110 रुपए की जोरदार तेजी के साथ 41,560 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। साप्ताहिक डिलिवरी के भाव 125 रुपए चढ़कर 40,660 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गए। चांदी सिक्का लिवाल 76,000 रुपए और बिकवाल 77,000 रुपए प्रति सैकड़ा पर कायम रहा।

Latest Business News