नयी दिल्ली। वैश्विक स्तर पर कमजोर रुख के साथ सटोरियों के सौदे कम करने से गुरुवार को वायदा कारोबार में सोना 143 रुपए गिरकर 31,590 रुपए प्रति दस ग्राम पर रहा। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में जून महीने में डिलिवरी वाला सोना 143 रुपए यानी 0.45 प्रतिशत गिरकर 31,590 रुपए प्रति दस ग्राम पर रहा। इसमें 2,796 लॉट का कारोबार हुआ। इसी प्रकार अगस्त डिलिवरी वाला सोना 159 रुपए यानी 0.5 प्रतिशत की गिरावट के साथ 31,681 रुपए प्रति दस ग्राम पर रहा। इसमें 12,604 लॉट का कारोबार हुआ। बाजार सूत्रों ने कहा कि प्रतिभागियों के सौदे घटाने से वायदा कारोबार में सोने के भाव में नरमी रही। वैश्विक स्तर पर, आर्थिक सुस्ती की आशंका और अमेरिकी डॉलर में मजबूती से निवेशकों का सोने से मोहभंग हुआ। सिंगापुर में सोना 0.37 प्रतिशत गिरकर 1,281.60 डॉलर प्रति औंस पर रहा।
सस्ता हुआ सोना, चांदी हुई महंगी
स्थानीय जौहरियों की कमजोर मांग से गुरुवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 150 रुपए टूटकर 32,870 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया। अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने यह जानकारी दी। हालांकि, औद्योगिक इकाइयों तथा सिक्का विनिर्माताओं का उठाव बढ़ने से चांदी 75 रुपए चढ़कर 37,400 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। कारोबारियों ने कहा कि वैश्विक बाजारों के कमजोर रुख तथा घरेलू हाजिर बाजार में स्थानीय आभूषण विनिर्माताओं की मांग घटने से सोने की कीमतों में गिरावट आई। वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना नुकसान के साथ 1,277.10 डॉलर प्रति औंस पर चल रहा था जबकि चांदी भी गिरावट के साथ 14.48 डॉलर प्रति औंस पर थी।
दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता 150-150 रुपए टूटकर क्रमश: 32,870 रुपए और 32,700 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया। गिन्नी के भाव 26,500 रुपए प्रति आठ ग्राम पर स्थिर रहे। इससे पिछले दो सत्रों में सोना 250 रुपए चढ़ा था। चांदी हाजिर 75 रुपए के लाभ से 37,400 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई, वहीं साप्ताहिक डिलिवरी 88 रुपए टूटकर 36,095 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई। चांदी सिक्का लिवाल 79,000 रुपए और बिकवाल 80,000 रुपए प्रति सैकड़ा पर कायम रहा। इससे पहले गुरुवार को सोने के भाव में 40 रुपए की गिरावट हुई थी।
Latest Business News