Good News: सोने की कीमत में आई गिरावट, जानिए क्या है 10 ग्राम का नया दाम
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना कमजोरी के साथ 1788 डॉलर प्रति औंस और चांदी स्थिरिता के सथ 23.68 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी।
नई दिल्ली। मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी में सोने की कीमतों में गिरावट आई है। सोने की हाजिर कीमत यहां मामूली 36 रुपये घटकर 45,888 रुपये प्रति दस ग्राम रह गई। इससे पहले सोमवार को सोने की कीमत में 82 रुपये का उछाल आया था। सोमवार को सोने का बंद भाव 45,924 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ था। एचडीएफसी सिक्यूरिटीज के मुताबिक अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कीमती धातु की कीमत में गिरावट और रुपये के मजबूत होने से सोने की कीमतों पर दबाव देखा गया है।
हालांकि सोने के विपरीत चांदी की कीमत में बढ़त दर्ज की गई। मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी में चांदी की कीमत 73 रुपये बढ़कर 61,911 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई, जो सोमवार को 61,838 रुपये प्रति किलोग्राम थी। सोमवार को चांदी की कीमत में 413 रुपये की गिरावट दर्ज की गई थी।
एचडीएफसी सिक्यूरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक, जिसं, तपन पटेल ने कहा कि कॉमेक्स पर सोने की कीमत में गिरावट और रुपये के मजबूत होने के अनुरूप दिल्ली के हाजिर बाजार में 24 कैरेट सोने की हाजिर कीमत में 36 रुपये की गिरावट आई है। मंगलवार को शुरुआती कारोबार में भारतीय रुपया 7 पैसे मजबूत होकर डॉलर के मुकाबले 73.61 के स्तर पर पहुंचा था। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना कमजोरी के साथ 1788 डॉलर प्रति औंस और चांदी स्थिरिता के सथ 23.68 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी।
सोना वायदा कीमतों में गिरावट
कमजोर हाजिर मांग के बीच सटोरियों ने अपने सौदों के आकार को घटाया जिससे स्थानीय वायदा बाजार में मंगलवार को सोने का भाव 88 रुपये की गिरावट के साथ 47,005 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में दिसंबर महीने की डिलिवरी के लिए सोने की कीमत 88 रुपये यानी 0.19 प्रतिशत की हानि के साथ 47,005 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई। इसमें 6,369 लॉट के लिये कारोबार हुआ। बाजार विश्लेषकों ने सोना वायदा कीमतों में गिरावट आने का कारण कारोबारियों द्वारा अपने सौदों की कटान करने बताया। वैश्विक स्तर पर न्यूयार्क में सोने की कीमत 0.13 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,792 डॉलर प्रति औंस रह गई।
चांदी वायदा कीमतों में गिरावट
कमजोर हाजिर मांग के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार को घटाया जिससे वायदा कारोबार में मंगलवार को चांदी की कीमत 59 रुपये की गिरावट के साथ 63,240 रुपये प्रति किलो रह गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में चांदी के दिसंबर डिलीवरी वाले वायदा अनुबंध का भाव 59 रुपये यानी 0.09 प्रतिशत की गिरावट के साथ 63,240 रुपये प्रति किलो रह गया। इस वायदा अनुबंध में 11,299 लॉट के लिए सौदे किए गए। वैश्विक स्तर पर, न्यूयार्क में चांदी का भाव 0.30 प्रतिशत की गिरावट के साथ 23.73 डालर प्रति औंस रह गया।
एल्युमीनियम वायदा कीमतों में गिरावट
हाजिर बाजार में तेजी के रुख के बीच वायदा कारोबार में मंगलवार को एल्युमीनियम की कीमत 0.68 प्रतिशत घटकर 227.55 रुपये प्रति किलो रह गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में सितंबर माह में डिलीवरी होने वाले अनुबंध के लिए एल्युमीनियम का भाव 1.55 रुपये यानी 0.68 प्रतिशत घटकर 227.55 रुपये प्रति किलो रह गया। इसमें 2,041 लॉट के लिए सौदे किए गए। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि हाजिर बाजार में उपभोक्ता उद्योगों की मांग घटने के कारण व्यापारियों द्वारा अपने सौदों की कटान करने से वायदा कारोबार में एल्युमीनियम कीमतों में गिरावट आई।
कच्चातेल वायदा कीमतों में तेजी
मजबूत हाजिर मांग के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार को बढ़ाया जिससे वायदा कारोबार में मंगलवार को कच्चा तेल की कीमत 46 रुपये की तेजी के साथ 5,227 रुपये प्रति बैरल हो गयी। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में कच्चातेल के सितंबर डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 46 रुपये अथवा 0.89 प्रतिशत की तेजी के साथ 5,227 रुपये प्रति बैरल हो गई जिसमें 5,122 लॉट के लिए कारोबार हुआ। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कारोबारियों द्वारा अपने सौदों का आकार बढ़ाने से वायदा कारोबार में कच्चातेल कीमतों में तेजी आई। वैश्विक स्तर पर, न्यूयॉर्क में वेस्ट टैक्सास इंटरमीडिएट कच्चे तेल का दाम 0.78 प्रतिशत की तेजी के साथ 71 डॉलर प्रति बैरल हो गया जबकि वैश्विक मानक माने जाने वाले ब्रेंट क्रूड का दाम 0.79 प्रतिशत बढ़कर 74.09 डॉलर प्रति बैरल हो गया।
यह भी पढ़ें: केंद्र सरकार कल करेगी बड़ी घोषणा
यह भी पढ़ें: खुशखबरी सरकार ने पेट्रोल-डीजल सस्ता करने के लिए उठाया कदम...
यह भी पढ़ें: Maruti की यह कार देती है 23.76 किमी/लीटर का माइलेज, बिक चुकी हैं अबतक इसकी 25 लाख इकाई
यह भी पढ़ें: मोदी सरकार ने बदला MSP पर खरीद करने का फॉर्मूला, सिर्फ किसानों को मिलेगा फायदा
यह भी पढ़ें: RBI ने आम जनता को किया आगाह, KYC अपडेट के नाम पर ऐसे हो रही है धोखाधड़ी रहें बचकर