A
Hindi News पैसा बाजार Gold Price Hike: सोने के दाम में आज फिर तेजी, देखें 10 ग्राम के लिए अब इतने पैसे देने होंगे

Gold Price Hike: सोने के दाम में आज फिर तेजी, देखें 10 ग्राम के लिए अब इतने पैसे देने होंगे

मजबूत हाजिर मांग के बीच सटोरियों ने ताजा सौदों की लिवाली की जिससे स्थानीय वायदा बाजार में शुक्रवार को सोने का भाव 166 रुपये की तेजी के साथ 47,030 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया।

Gold Price hike: सोने के दाम में आज फिर तेजी, देखें 10 ग्राम के लिए अब इतने पैसे देने होंगे- India TV Paisa Image Source : FILE Gold Price hike: सोने के दाम में आज फिर तेजी, देखें 10 ग्राम के लिए अब इतने पैसे देने होंगे

नई दिल्ली: मजबूत हाजिर मांग के बीच सटोरियों ने ताजा सौदों की लिवाली की जिससे स्थानीय वायदा बाजार में शुक्रवार को सोने का भाव 166 रुपये की तेजी के साथ 47,030 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अगस्त महीने की डिलिवरी के लिये सोने की कीमत 166 रुपये यानी 0.34 प्रतिशत की तेजी के साथ 47,030 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। इसमें 11,137 लॉट के लिये कारोबार हुआ। बाजार विश्लेषकों ने सोना वायदा कीमतों में तेजी आने का मुख्य कारण कारोबारियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली करने को बताया। वैश्विक स्तर पर न्यूयार्क में सोने की कीमत 0.37 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,783.20 डॉलर प्रति औंस हो गई। 

चांदी वायदा कीमतों में भी तेजी

मजबूत हाजिर मांग के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार को बढ़ाया जिससे वायदा कारोबार में शुक्रवार को चांदी की कीमत 537 रुपये की तेजी के साथ 68,270 रुपये प्रति किलो हो गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में चांदी के जुलाई डिलीवरी वाले वायदा अनुबंध का भाव 537 रुपये यानी 0.79 प्रतिशत की तेजी के साथ 68,270 रुपये प्रति किलो हो गया। इस वायदा अनुबंध में 7,995 लॉट के लिये सौदे किये गये। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि घरेलू बाजार में तेजी के रुख के कारण कारोबारियों ने ताजा सौदों की लिवाली की जिससे वायदा कारोबार में चांदी कीमतों में तेजी आई। वैश्विक स्तर पर, न्यूयार्क में चांदी का भाव 0.87 प्रतिशत की तेजी के साथ 26.32 डालर प्रति औंस हो गया।

कच्चातेल वायदा कीमतों में भी गिरावट

कमजोर हाजिर मांग के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार को घटाया जिससे वायदा कारोबार में शुक्रवार को कच्चा तेल की कीमत 21 रुपये की हानि के साथ 5,458 रुपये प्रति बैरल रह गयी। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में कच्चातेल के जुलाई डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 21 रुपये अथवा 0.39 प्रतिशत की गिरावट के साथ 5,458 रुपये प्रति बैरल रह गई जिसमें 7,942 लॉट के लिए कारोबार हुआ। 

बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कच्चा तेल वायदा कीमतों में गिरावट आने का मुख्य कारण कमजोर हाजिर मांग की वजह से व्यापारियों द्वारा अपने सौदों की कटान करना था। वैश्विक स्तर पर, न्यूयॉर्क में वेस्ट टैक्सास इंटरमीडिएट कच्चे तेल का दाम 0.22 प्रतिशत की गिरावट के साथ 73.46 डालर प्रति बैरल रह गया। वैश्विक मानक माने जाने वाले ब्रेंट क्रूड का दाम 0.26 प्रतिशत टूटकर 75.76 डालर प्रति बैरल रह गया।

तांबा वायदा कीमतों में गिरावट

आज तांबा की कीमत 0.08 प्रतिशत की गिरावट के साथ 725.25 रुपये प्रति किलो रह गयी। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में जुलाई माह में डिलीवरी होने वाले अनुबंध के लिये तांबा का भाव 60 पैसे यानी 0.08 प्रतिशत की गिरावट के साथ 725.25 रुपये प्रति किलो रह गया। इसमें 436 लॉट के लिये सौदे किये गये। बाजार विश्लेषकों ने वायदा कारोबार में तांबा कीमतों में गिरावट आने का कारण हाजिर बाजार की कमजोर मांग की वजह से सटोरियों द्वारा अपने सौदों की कटान करने को बताया।

Latest Business News